झारखंड

jharkhand

By

Published : Apr 22, 2020, 12:19 AM IST

Updated : May 23, 2020, 3:45 PM IST

ETV Bharat / city

रांची रेल मंडल का 10 फीसदी आइसोलेशन वार्ड भी नहीं हुआ पूरा, मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा नहीं चाहिए रेलवे का यह संसाधन

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि रांची रेल डिवीजन द्वारा बनाया जा रहा आइसोलेशन वार्ड सिर्फ और सिर्फ आईवॉश है. आइसोलेशन वार्ड में राज्य सरकार को ही अपना डॉक्टर पारा मेडिकल कर्मी देना होगा. ऐसे में राज्य सरकार के पास अपना जो संसाधन है उस पर सरकार को पूरा भरोसा है.

isolation
आइसोलेशन वार्ड

रांची: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि रांची रेल डिवीजन द्वारा बनाया जा रहा आइसोलेशन वार्ड सिर्फ और सिर्फ आईवॉश है. आइसोलेशन वार्ड में राज्य सरकार को ही अपना डॉक्टर पारा मेडिकल कर्मी देना होगा. ऐसे में राज्य सरकार के पास अपना जो संसाधन है उस पर सरकार को पूरा भरोसा है. रेलवे अपने पास अपना आइसोलेशन वार्ड रखें, फिलहाल इसकी जरूरत राज्य सरकार को नहीं.


बता दें कि केंद्रीय रेल मंत्रालय के निर्देश पर रांची रेल मंडल द्वारा आइसोलेशन वार्ड का निर्माण करवाया जा रहा था. डिवीजन की ओर से 60 बोगी का 540 बेड तैयार करने को लेकर काम किया जा रहा था. हटिया यार्ड में निर्माण कार्य चल रहा है हालांकि मंडल की और से काफी सुस्त गति से यह काम हो रहा है. अब तक मंडल द्वारा 15 आइसोलेशन बेड भी तैयार नहीं किया जा सका है. जानकारी के मुताबिक इन आइसोलेशन वार्ड में राज्य सरकार को ही अपना डॉक्टर, पारा मेडिकल कर्मी नियुक्त करना था. लेकिन अब राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रेलवे द्वारा तैयार किए जा रहे इन आइसोलेशन वार्ड को उपयोग में लाने से मना कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि यह सब रेलवे का आईवॉश है. रेलवे के बोगी आइसोलेशन वार्ड की जरूरत राज्य सरकार को नहीं है, राज्य सरकार रेलवे के संसाधन का उपयोग नहीं करेगी. राज्य सरकार के पास जो संसाधन है उसी संसाधन का उपयोग बेहतर ढंग से राज्य सरकार कर रही है.

ये भी पढ़ें-बुधवार को होगी वकीलों की आर्थिक सहयोग देने की याचिका पर सुनवाई, 50 करोड़ आर्थिक पैकेज देने की मांग

जानकारी के मुताबिक अब तक रांची रेल मंडल के हटिया यार्ड में यह आइसोलेशन ट्रेन पूरी तरह बनकर तैयार भी नहीं हुआ है. काफी सुस्त गति के साथ रांची रेल मंडल रेल मंत्रालय द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने में जुटा था. लेकिन अब राज्य सरकार ने ही रेलवे के संसाधन का उपयोग करने से मना कर दिया है. ऐसे में रांची रेल मंडल की यह योजना फिलहाल ठंडे बस्ते में चला गया है.

Last Updated : May 23, 2020, 3:45 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details