झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मेंबरशिप को लेकर प्रदेश कांग्रेस में उत्साह की लहर, तैयारी की गई पूरी - सदस्यता अभियान की शुरुआत

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी 12 फरवरी से सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी. पार्टी इस अभियान को उत्साह के रूप में मनाएगी और संगठन के दायरे को बढ़ाने के लिए जोर-शोर से सदस्यता अभियान चलाएगी.

Membership campaign of Jharkhand Congress
कांग्रेस

By

Published : Feb 12, 2020, 6:13 AM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी 12 फरवरी से सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम इसका शुभारंभ करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.

देखिए पूरी खबर

पार्टी इस अभियान को उत्साह के रूप में मनाएगी और संगठन के दायरे को बढ़ाने के लिए जोर-शोर से सदस्यता अभियान चलाएगी. प्रदेश कांग्रेस सदस्यता अभियान के प्रभारी आलोक दुबे ने मंगलवार को बताया कि सदस्यता अभियान की शुरुआत कचहरी रोड के जयपाल सिंह स्टेडियम के पास से 11:30 बजे से शुरू की जाएगी, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक दल के नेता समेत कार्यकारी अध्यक्ष, प्रवक्ता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

इसके साथ ही प्रमुख समाज के अग्रणी लोगों को भी आमंत्रित किया गया है और उनसे अपील की गई है कि वह भी कांग्रेस पार्टी की विचारधारा पर विश्वास रखते हुए पार्टी से जुड़े, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा की जा सके. वहीं, कांग्रेस भवन में 1:30 बजे प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता रांची जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे और सदस्यता अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने और सदस्यता अभियान के माध्यम से संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति तैयार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details