रांचीः कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार को मेगा टेस्ट ड्राइव चलाया. सैंपल कलेक्शन के लिए रांची जिला में 25 जगहों पर टेस्टिंग सेंटर बनाये गए थे. इस मौके पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लोगों ने कोविड-19 जांच के लिए स्वाब सैंपल दिए. मेगा टेस्ट ड्राइव में कुल 3381 लोगों ने सैंपल दिए. इनमें से 3306 सैंपल की जांच की गई. जांच के बाद 76 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 3230 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई.
डीसी छवि रंजन के निर्देश पर लगातार कोविड-19 जांच अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही जांच के लिए आने वाले लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई है, ताकि संक्रमण न फैले.
25 सेंटर में जांच के लिए एकत्र किए गए सैंपल
1. पंडरा बाजार- 132
2. बकरी बाजार- 154
3. सुखदेव नगर थाना के पास- 25
4. डेली मार्केट नियर टैक्सी स्टैंड- 32
5. अपर बाजार ढिबरी पट्टी के पास- 37
6. आईटीआई बस स्टैंड- 44
7. धुर्वा बस स्टैंड- 106
8. रेड क्रॉस मोरहाबादी- 30
9. कोर्ट कंपाउंड, कचहरी- 20
10. आरएमएस, रांची रेलवे स्टेशन- 250
11. लपरा पंचायत भवन खलारी- 136
12. सोस बाजार, चान्हो- 259
13. पंचायत भवन झिंझरी मांडर- 177
14. कुर्गी पंचायत भवन, इटकी- 122
15. सामुदायिक भवन बुढ़मू- 110
16. मिडिल स्कूल सदमा ओरमांझी- 160
17. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सिदरौल, नामकुम- 343
18. हाई स्कूल जोन्हा, अनगड़ा- 405
19. मिडिल स्कूल जरिया बेड़ो- 106
20. नारो बाजार नगड़ी- 27
21. राजकीय हाई स्कूल बोडेया कांके- 210
22. लालगंज बाजार लापुंग- 94
23. रेफरल हॉस्पिटल बुंडू- 176
24. सिल्ली बाजार सिल्ली- 125
25. पाली पंचायत भवन रातू- 101