रांची: कोरोना महामारी के मद्देनजर तमाम खेल गतिविधियां फिलहाल बंद है और स्टेडियम का रखरखाव भी सही तरीके से नहीं हो रहा है. इसी कड़ी में झारखंड खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक जीशान कमर ने खेल गांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.
कोरोना महामारी को लेकर खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों की गतिविधियां ना के बराबर है और इस वजह से कई बड़े स्टेडियम सुना सुना है और यहां का मेंटेनेंस भी नहीं हो पा रहा है. राजधानी रांची के खेल गांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स भी बदहाली की स्थिति में है. कई बार मामले को लेकर अधिकारियों ने संज्ञान भी लिया. इसका कायाकल्प करने को लेकर योजनाएं भी बनाई गई, लेकिन अब तक इस स्टेडियम को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. हालांकि, सोमवार को झारखंड खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक जीशान कमर ने खेल गांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया.