झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची यूनिवर्सिटी में सिंडिकेट की आपात बैठक, बीएड कॉलेजों को मिलेगा एफिलिएशन-एक्सटेंशन - College of Ranchi

सोमवार को आरयू में सिंडिकेट की आपात बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में 28 बीएड कॉलेजों को एक सेशन के लिए एफिलिएशन-एक्सटेंशन देने के नर्णय पर मुहर लगाई जाएगी.

grant affiliation-extension to colleges
आरयू सिंडिकेट की आपात बैठक

By

Published : Mar 16, 2020, 3:37 AM IST

रांची: कई महत्वपूर्ण एजेंडो को लेकर रांची विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक सोमवार को वीसी रमेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में आयोजित होगी. इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. रांची यूनिवर्सिटी अपने अंतर्गत 28 बीएड कॉलेजों को एक सेशन के लिए एफिलिएशन-एक्सटेंशन देगा. इसका सेशन 2020-22 होगा.

वीडियो में देखिए पूरी ख़बर

इसी प्रकार तीन नर्सिंग कॉलेजों को भी एक सेशन के लिए एफिलिएशन-एक्सटेंशन दिया जाएगा. वहीं दो इंजीनियरिंग कॉलेज को भी एक सेशन के लिए एफिलिएशन-एक्सटेंशन मिलना तय है. इसके लिए आरयू प्रशासन द्वारा प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जिसको लेकर सोमवार को वीसी डॉ. रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में सिंडिकेट की आपात बैठक होनी है.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों को पैसा पहुंचाने वाले 2 लोग गिरफ्तार, पुलिस और सीआरपीएफ के सर्च अभियान में सफलता

बताते चलें कि इन कॉलेजों को एफिलिएशन कमेटी द्वारा 4 मार्च को ही एक सेशन के लिए मान्यता प्रदान कर दी गई थी. आरयू प्रशासन द्वारा एफिलिएशन मिल जाने के बाद आगे की कार्यवाही के लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग भेज दिया जाएगा. वहीं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित अवधि के अंतर्गत उपरोक्त कॉलेजों के एफिलिएशन प्रस्ताव पर कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी.

एफिलिएशन प्रस्तावित बीएड कॉलेजों के नाम

  • आरटीसी बीएड कॉलेज: बूटी मोड़, रांची.
  • संतोष बीएड कॉलेज: तुपुदाना, रांची
  • फातमा बीएड कॉलेज: चंदवे, रांची
  • मनराखन महतो कॉलेज: केदल, रांची
  • मोतीराज बीएड कॉलेज: ओरमांझी, रांची
  • शहीद सेखबीहारी कॉलेज: कांके, रांची
  • आदित्य प्रकाश कॉलेज: कुदुलुम, रांची
  • जेडी नेशनल बीएड कॉलेज: अनगड़ा, रांची
  • शास्वत बीएड कॉलेज: ओरमांझी, रांची
  • अविराम बीएड कॉलेज: कुरु, लोहरदगा
  • समर्पणदीप बीएड कॉलेज: रातू, रांची
  • जसपुरिया बीएड कॉलेज: अनगढ़ा, रांची
  • भारती बीएड कॉलेज: मांडर, रांची
  • बेथेसदा बीएड कॉलेज: बहुबाजार, रांची
  • उर्सूलाइन बीएड कॉलेज: लोहरदगा
  • साइन अब्दुल रज्जाक बीएड कॉलेज: इरबा, रांची
  • संघमित्रा बीएड कॉलेज: ओरमांझी, रांची
  • मदरजीरामणि बीएड कॉलज: ओरमांझी, रांची
  • श्रीराम टीचर ट्रेनिंग कॉलेज: नगड़ी, रांची
  • कैंब्रिज बीएड कॉलेज: टाटीशिल्वे, रांची
  • उदय बीएड कॉलेज: नेऊरी विकास, रांची
  • पटेल बीएड कॉलेज: कर्रा, रांची
  • संत जेवियर्स बीएड कॉलेज: रांची
  • एनएन घोष बीएड कॉलेज: कांके, रांची
  • मनराखन महतो बीएड कॉलेज: केदल, रांची
  • बेथेसदा वीमेंस कॉलेज: रांची
  • उर्सूलाइन बीएड कॉलेज: लोहरदगा
  • अविराम बएड कॉलेज: कुरु, लोहरदगा

पढ़ें-रांची रेल मंडल की पहल, इन स्टेशनों पर लगाए गए स्पेशल बॉडी एनालाइसिस मशीन, यात्री करवा सकेंगे बेसिक टेस्ट

इन कॉलेजों पर भी हो सकता है निर्णय

अमृता नर्सिग कॉलेज, संत वरनावस नर्सिंग कॉलेज और मेटास नर्सिंग कॉलेज के नर्सिंग कोर्स को सिंडिकेट द्वारा एफिलिएशन प्रदान कर दी जाएगी. इसके अलावा आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज और कैंब्रिज इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक कोर्स को एक सेशन के लिए एफिलिएशन दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details