झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्य में  मेडिकल PG की सीटों में होगा इजाफा, 202 सीट बढ़ाने का दिया था प्रस्ताव - उप सचिव अभिषेक श्रीवास्तव

राज्य में अब बहुत जल्द ही मेडिकल पीजी की सीटों में बढ़ोतरी होनेवाली है. इसे लेकर एमसीआई के साथ बैठक की गई है. वर्तमान में रिम्स और पीएमसीएच में ही पीजी की सीटें बढ़ाई जा सकती है.

Medical PG seats to be increased soon in ranchi
रिम्स

By

Published : Jan 24, 2020, 4:12 AM IST

रांची: राज्य में सत्र 2020-21 में मेडिकल पीजी की सीटों में इजाफा होने की बात कही जा रही है. इसी को लेकर नई दिल्ली से आई मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया(एमसीआई)के साथ बैठक हुई. इस बैठक में राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से संसाधनों की जानकारी दी गई. इसके साथ ही राज्य में आरक्षण की स्थिति के बारे में भी बताया गया है.

स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव अभिषेक श्रीवास्तव नियम सीआई के समक्ष सरकार को पत्र रखा राज्य सरकार की ओर से 202 सीट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था. हालांकि वर्तमान में रिम्स और पीएमसीएच में ही पीजी की सीटें बढ़ाई जा सकती है. फिलहाल पीएमसीएच में पीजी की पढ़ाई नहीं होती है, इसके अलावा एमजीएम में भी मात्र 3 विभागों में ही पीजी की पढ़ाई होती है.

ये भी देखें-यूपी के खरीदार को बेची जा रही थी झारखंड की बिटिया, पुलिस ने सगे मामा-मामी समेत पांच लोगों को किया गिरफ्तार

बता दें कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए 10% आरक्षण कोटा लागू होने के बाद मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से सभी राज्य सरकारों से मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ाने के लिए प्रस्ताव की मांग की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details