रांचीः नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने बुधवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार के रवैये को लेकर ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने रांची नगर निगम क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस और जलापूर्ति में आ रही समस्याओं से राज्यपाल को अवगत कराया है. जिसपर राज्यपाल ने सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कोरोना हॉटस्पॉट होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
मेयर आशा लकड़ा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, कहा- नगर निकायों के जरूरत पर नहीं दिया जा रहा ध्यान
बुधवार को रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सरकार के रवैये को लेकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने रांची नगर निगम क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस और जलापूर्ति में आ रही समस्याओं से राज्यपाल को अवगत कराया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट ने दिया राज्य सरकार को आदेश, ऐसी व्यवस्था करें कि सभी जरूरतमंदों तक पहुंचे राशन
उन्होंने कहा है कि नगर निगम को वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए फिलहाल 10 करोड़ रुपये की राशि की जरूरत है. ऐसे में मेयर ने कहा है कि उन्हें उम्मीद थी कि सरकार कैबिनेट बैठक में नगर निकायों को इस महामारी से निपटने के लिए निर्णय लेगी, लेकिन निकायों की जरूरत को लेकर कैबिनेट ने कोई निर्णय नहीं लिया. जिसकी वजह से निगम सीमित संसाधनों में कार्य करने के लिए मजबूर है.