रांची:शहर के नागा बाबा खटाल के पास अत्याधुनिक तरीके से बन रहे सब्जी मार्केट का रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा (Mayor Asha Lakra) ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सब्जी मार्केट में की गई अनियमितता को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई और जल्द से जल्द उद्घाटन से पहले खामियों को दूर करने का भी निर्देश दिया.
इसे भी पढे़ं: पर्व-त्योहार को लेकर सफाई-व्यवस्थाः मेयर आशा लकड़ा ने लिया शहर का जायजा
रांची नगर निगम की ओर से नागा बाबा खटाल के पास 10 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से सब्जी मार्केट बनाया जा रहा है. जिसमें नागा बाबा खटाल में बैठकर सब्जी बेचने वाले व्यापारियों को दुकान दिया जाएगा. अत्याधुनिक तरीके से बनाए गए इस सब्जी मार्केट में सब्जी व्यापारियों के लिए कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. गुरुवार को मेयर ने मार्केट का निरीक्षण किया. इस दौरान मेयर ने अधिकारियों को अनियमितताओं को लेकर फटकार भी लगाए. मेयर ने कहा कि बरसात के दिनों में पार्किंग में पूरी तरह से पानी भर जाता है. उसका समाधान जल्द से जल्द कराया जाए.
सब्जी मार्केट निर्माण का मेयर ने लिया जायजा
विक्रेताओं की सुविधा को देखते हुए सब्जी मार्केट का निर्माण
सब्जी मार्केट में विक्रेताओं के पूरी तरह से ख्याल रखा जाएगा. इसको लेकर 100 मोटरसाइकिल और 45 कार पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही शौचालय की भी व्यवस्था करने को लेकर डीपीआर तैयार की गई थी. लेकिन बाद में इस डीपीआर में कई तरह के संशोधन किए गए. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उद्घाटन से पहले मेयर आशा लकड़ा ने जायजा लिया. वहीं अनियमितता को दूर करने का भी अल्टीमेटम दिया.