रांची: छठ महापर्व को लेकर राजधानी रांची के तालाबों और जलाशयों में नगर निगम के द्वारा साफ-सफाई अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इसका निरीक्षण गुरुवार को शहर की मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मुकेश कुमार समेत स्वास्थ्य शाखा के अधिकारी ने किया.
इसके तहत शहर के हेहल तालाब से निरीक्षण शुरू करते हुए मधुकम तालाब, कांके डैम, हटनिया तालाब, करमटोली तालाब, जेल तालाब होते हुए चडरी तालाब का निरीक्षण किया गया. जहां छठ महापर्व के लिए साफ-सफाई में कमी पाए जाने पर जरूरी निर्देश भी दिए गए. हालांकि नगर निगम की टीम के द्वारा लगातार तालाबों और जलाशयों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. जिसके निरीक्षण से मेयर समेत पदाधिकारी संतुष्ट नजर आए और जो भी कमियां पाई गई, उसे जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए हैं. मेयर आशा लकड़ा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि तालाबों और जलाशय में परिवर्तन दिख रहा है. क्योंकि लगातार नगर निगम के पदाधिकारी, वार्ड पार्षद, सफाई कर्मी समेत डिप्टी मेयर के द्वारा सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के बाद तालाबों को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है. इसको लेकर भी रूपरेखा तैयार की जाएगी. ताकि राजधानी रांची में तालाब और जलाशय बेहतर हो सके.