झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: मेयर आशा लकड़ा ने किया छठ घाटों का निरिक्षण, कहा- सफाई और लाइटिंग की रहेगी विशेष व्यवस्था - cleaning campaign for Chhath Mahaparva in Ranchi

रांची में छठ महापर्व को लेकर शहर के विभिन्न छठ घाटों और जलाश्यों का निरिक्षण मेयर आशा लकड़ा ने किया. इसके साथ ही सफाई को लेकर विशेष आभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए. आशा लकड़ा ने कहा कि बड़ा तालाब की सफाई के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.

मेयर आशा लकड़ा ने किया छठ घाटों का निरिक्षण

By

Published : Oct 17, 2019, 4:56 PM IST

रांची: आने वाले छठ महापर्व को लेकर शहर के छठ घाटों और जलाशयों का मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय समेत निगम के पदाधिकारियों ने गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए. मेयर आशा लकड़ा ने बड़ा तालाब के निरीक्षण के दौरान श्रमदान भी किया यहां उन्होंने कहा कि जल्द ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाने का काम शुरू हो जाएगा.

देखें पूरी खबर


सफाई अभियान चलाने के दिए निर्देश
मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के साथ-साथ निगम के पदाधिकारियों ने राजधानी के हटनिया तालाब, जेल तालाब, लाइन टैंक तालाब, बड़ा तालाब समेत अन्य तालाबों का निरीक्षण कर विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, छठ घाटों में लाइटिंग के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है ताकि छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

ये भी देखें- निर्वाचन आयोग की टीम पहुंची रांची, विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर करेगी बैठक

इस दौरान मेयर आशा लकड़ा ने छठ घाटों की सफाई का काम देख रहे सुपरवाइजर को चौकसी बरतने को कहा है. उन्होंने कहा है कि फिसलन वाले छठ घाटों में जल्द से जल्द सफाई कराई जाए. वहीं, बड़ा तालाब की सफाई के लिए जल्द ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाने की जानकारी देते हुए कहा है कि इसका टेंडर हो चुका है और जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा.


वहीं शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने आम लोगों से अपील की है कि छठ घाट में विसर्जन के लिए बनाए गए कुंड में ही लोग पूजा सामग्री का विसर्जन करें ताकि वहां सफाई अभियान चला रहे सफाई कर्मियों को मशक्कत ना करनी पड़े. उन्होंने अपील की है कि शहर के तालाबों की सफाई के लिए आम लोगों को भी आगे आना चाहिए. जिससे पूरे साल शहर के तालाब स्वच्छ रहें. वहीं उन्होंने कहा कि निगम की ओर से शहर के मुख्य तालाबों के लिए सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है, जो पूरे साल तालाब की साफ- सफाई की देखरेख करेंगे और उस पर विशेष चौकसी बरतेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details