झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

321 परीक्षा केंद्रों पर होगी मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा, 62 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा 321 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. इस परीक्षा में 62 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. इंटर की परीक्षा 6 नवंबर और मैट्रिक की परीक्षा 9 नवंबर से शुरू होगी.

matric and intermediate compartmental exam will be held in ranchi
झारखंड एकेडमिक काउंसिल

By

Published : Nov 1, 2020, 10:04 AM IST

रांची: मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा 321 केंद्रों पर होगी. परीक्षा में 62 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. 178 केंद्र मैट्रिक की परीक्षा के लिए बनाए गए हैं और 143 केंद्र इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए चिन्हित किए गए हैं.

परीक्षा को लेकर जैक की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. परीक्षा केंद्र संचालकों को दिशा निर्देश दे दिया गया है. 6 फीट की दूरी बनाते हुए इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. एक कमरे में 16 से 18 परीक्षार्थी एक साथ परीक्षा दे सकेंगे. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 6 नवंबर से शुरू होकर 13 नवंबर तक होगी. जबकि मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा 9 नवंबर से शुरू होकर 13 नवंबर तक चलेगी. पूरे झारखंड से मैट्रिक की कंपार्टमेंट की परीक्षा में 32 हजार और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा में 30 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.

ये भी पढ़े-RU में रोजाना 1200 कक्षाएं बाधित, कॉन्ट्रैक्ट असिस्टेंट प्रोफेसर के कार्य बहिष्कार से बढ़ी परेशानी

फिलहाल, जैक मध्यमा, मदरसा और इंटर वोकेशनल की परीक्षाएं ले रहा है. जिले में मदरसा और इंटर वोकेशनल का सेंटर बनाया गया है. इंटर वोकेशनल के लिए एक सेंटर और मदरसा के लिए आठ सेंटर हैं. परीक्षा दो पाली में होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details