रांचीःजिले के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में बीते दिन एक विवाहिता अपने तीन बच्चों के संग घर से लापता हो गई. घटना के वक्त उसका पति घर पर मौजूद नहीं था. शुक्रवार को महिला के पति ने इसके लिए दूसरे धर्म के एक युवक को जिम्मेदार ठहराया और उस पर धर्म परिवर्तन कराकर महिला से शादी करने की पुलिस से शिकायत की. इससे जिले में हड़कंप मचा है. फिलहाल अरगोड़ा थाना पुलिस ने विवाहिता को बच्चों सहित बरामद कर लिया है. आज पुलिस विवाहिता का कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी.
ये भी पढ़ें-रांचीः कांके डैम बचाओ संघर्ष समिति से मिले मंत्री मिथिलेश ठाकुर, दिया मांगों पर विचार करने का आश्वासन
पड़ोसी पर अपहरण का भी आरोप
विवाहिता के पति मुरारी कुमार पांडेय ने अरगोड़ा थाने में पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उसने उसकी पत्नी को अगवा कर लिया. बाद में उससे निकाह कर लिया और बंधक बनाकर रखा था. उसका आरोप है कि शुक्रवार को वह पत्नी को ढूंढने निकला, तो उसके पड़ोसी के घर होने का पता चला. वहां पहुंचा तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए धमकी देकर भगा दिया. इसकी शिकायत के मिलने के बाद अरगोड़ा थाने की पुलिस रेस हुई और विवाहिता को बरामद कर लिया. हालांकि आरोपी फरार हो गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
धमकी देने का भी आरोप
मुरारी ने बताया कि किराये के मकान में रहने के दौरान उसकी जान पहचान आरोपी से हुई थी. कुछ दिन पहले वह जरूरी काम से बिहार के औरंगाबाद स्थित अपने गांव गया था, यहां पर उसकी पत्नी और बच्चे ही थे. गांव से शुक्रवार को लौटे तो पत्नी और बच्चे घर पर नहीं थे. पड़ोसियों से जानकारी मिली कि वह पड़ोसी के साथ गई है. जानकारी मिलने के बाद वह उसके यहां पहुंचा तो आरोपी ने धमकी देकर भगा दिया.