रांची: कभी नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी का सदस्य रह चुके पूर्व नक्सली कमांडर कुंदन पाहन अब अपने ही पुराने साथियों के निशाने पर है. आत्मसमर्पण करने के बाद कुंदन पाहन झारखंड के तमाड़ विधानसभा सीट से जेल के अंदर से ही अपनी किस्मत आजमा रहा है, लेकिन अब कुंदन के पुराने साथियों ने उसे गद्दार घोषित कर दिया है. तमाड़ इलाके में माओवादियों ने पोस्टरबाजी कर ग्रामीणों को सख्त हिदायत दी है कि वे गद्दार कुंदन के लिए वोट न करें.
कुंदन है गद्दार, न दें वोट
झारखंड के सबसे बड़े नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर चुके अपने पुराने साथी कुंदन पाहन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तमाड़ विधानसभा में अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में नक्सलियों ने अलग-अलग जगहों पर पोस्टरबाजी कर दहशत फैला दिया है. लाल स्याही से लिखे पोस्टर में माओवादियों ने लिखा है कि भ्रष्ट और गद्दार कुंदन पाहन को वोट नहीं देना है. अगर उसके लोग वोट मांगने आएंगे तो उन्हें दो लात मारकर भगा देना है. माओवादियों ने जगह-जगह पोस्टर में यह भी लिखा है कि शर्म करो, कुंदन पाहन शर्म करो.
ग्रामीणों में दहशत
नक्सलियों के पोस्टरबाजी के बाद ग्रामीणों में दहशत है. एक तो नक्सलियों ने पहले से ही पोस्टरबाजी कर चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर रखा है. उस पर से अब कुंदन पाहन के खिलाफ भी पोस्टरबाजी किया गया है. कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि इस बार वे वोट देने ही नहीं निकलेंगे. क्योंकि अगर गलती से भी कुंदन पाहन जीत गया तो माओवादियों के क्रोध का शिकार उन्हें होना होगा. ग्रामीणों के अनुसार, वोट के समय तो पुलिस बल गांव में मौजूद रहेगी, लेकिन जब मतदान खत्म हो जाएगा तो सभी पुलिसवाले चले जाएंगे और नक्सली कहर बनकर उनपर टूटेंगे.
ये भी पढे़ं:चुनाव को लेकर दिन-रात चेकिंग में जुटी पुलिस, पड़ताल पर निकली ईटीवी भारत की टीम
कुंदन के खिलाफ सबसे ज्यादा केस
2019 विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक चर्चा नक्सली कमांडर कुंदन पाहन के चुनाव लड़ने को लेकर है. कुंदन पाहन 148 जघन्य आपराधिक कांडों में आरोपी है. कुंदन पाहन के खिलाफ डीएसपी प्रमोद कुमार हत्याकांड, पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड, स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर फ्रांसीस इंद्रवार की हत्या, आईसीआईसीआई बैंक से पांच करोड़ की लूट जैसे मामले दर्ज हैं. बुंडू निवासी कुंदन पाहन ने सरेंडर के बाद ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.
कुंदन अब तमाड़ सीट से रमेश सिंह मुंडा के बेटे विकास के खिलाफ ताल ठोंक रहा. एनआईए की चार्जशीट के मुताबिक, कुंदन ने पांच करोड़ में हत्या की डील राजा पीटर से की थी. राजा पीटर भी तमाड़ से एनसीपी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.
पुलिस रख रही है नजर
झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण में कोल्हान और दक्षिणी छोटानागपुर जोन की 20 सीटों पर चुनाव होना है. 20 में से 15 सीटे घोर नक्सल प्रभाव क्षेत्र में है. दूसरे ही चरण में तमाड़ सीट के लिए भी मतदान होना है. तमाड़, खूंटी-सरायकेला इलाके में पोस्टर लगाकर नक्सली वोट बहिष्कार का ऐलान कर चुके हैं. दूसरे चरण में वह इलाका आता है जहां अभी भाकपा माओवादियों के शीर्ष चार एक करोड़ के ईनामी उग्रवादियों के अलावे महाराज प्रमाणिक, अमित मुंडा, जीवन कंडुलना जैसे बड़े उग्रवादी चुनौती बन सक्रिय हैं. महाराज प्रमाणिक के दस्ते के साथ पहले चरण के चुनाव के पूर्व कुचाई में पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हो चुकी है.
ये भी पढे़ं:शांतिपूर्ण मतदान कराना बड़ी चुनौती, दूसरे चरण में 20 में से 15 सीटें हैं नक्सल प्रभावित
महाराज प्रमाणिक तमाड़ का ही रहने वाला है. मिली सूचना के अनुसार, कुंदन पाहन के खिलाफ पोस्टरबाजी महाराज प्रमाणिक ने ही करवाई है. ऐसे में 7 दिसंबर को होने वाले तमाड़ विधानसभा सीट के मतदान के दौरान नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. यही वजह है कि इलाके में सुरक्षा बल पूर्व से ही ऑपरेशन चला रहे हैं.