रांचीः भाकपा माओवादियों के इस्टर्न रीजनल ब्यूरो के सचिव और पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस उर्फ किशन दा की गिरफ्तारी के बाद नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. खुफिया जानकारी के अनुसार प्रतिरोध दिवस के दौरान नक्सली अपने प्रभाव वाले जिलों में हिंसक घटना को अंजाम दे सकते हैं। खासकर रेलवे और दूसरे केंद्रीय प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा सकता है. 20 नवंबर को बुलाए गए बंद के दौरान भी हिंसक वारदात की आशंका है.
ये भी पढ़ें-गिरफ्तारी के बाद कई राज उगल रहा है प्रशांत बोस, भीमा कोरेगांव समेत कई कांडो में संलिप्तता कबूली
झारखंड पुलिस अलर्ट
खुफिया सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर आईजी अभियान अमोल होमकर ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. उन्हें निर्देश है कि वे कोबरा, जगुआर और केंद्रीय पारा मिलिट्री फोर्स के साथ रणनीति बनाकर माओवादियों के मूवमेंट पर नजर रखें और उसे रोकने का काम करें. बंद के दौरान रेलवे नक्सलियों का सॉफ्ट टारगेट रहा है, जिसे देखते हुए रेलवे रूट पर विशेष चौकसी बरतने की हिदायत भी मुख्यालय ने दी है. यह भी निर्देश जारी किया गया है कि रेलवे के साथ साथ केंद्र और राज्य के प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी एहतियाती कदम उठाएं. माओवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सीआरपीएफ, एसएसबी, आरपीएफ, सीआईएसएफ के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश भी दिया गया है.
मुखबिरों को निशाना बना सकते हैं नक्सली
प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद नक्सली संगठन भाकपा माओवादी में भारी आक्रोश है. संगठन उन लोगों की तलाश में जुटा है, जिन लोगों ने पुलिस के पास जाकर प्रशांत बोस की मुखबिरी की है. जानकारी के अनुसार पारसनाथ इलाके में लगातार लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर नक्सलियों को किसी के ऊपर जरा सा भी शक भी हुआ, तो अगले इंसान की जान जा सकती है. ऐसे में पारसनाथ में भी सुरक्षा बलों ने निगरानी बढ़ा दी है.