रांची: जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण लोग परेशान हो गए हैं. मूसलाधार बारिश की वजह से कई क्षेत्रों के घरों में पानी घुस गया है और सड़कें तालाब में तब्दील हो गया है और इससे लोग काफी परेशान है. लोगों का मानना है कि नाली का सही व्यवस्था नहीं होने के कारण हर साल बारिश के मौसम में यह दिन नगर के लोगों को देखना पड़ता है. रांची नगर निगम का इस ओर ध्यान नहीं है और ना ही नगर विकास विभाग ही इसे लेकर कोई कदम उठाती है.
कई सालों से बरसात के मौसम में राजधानी रांची के लोग घरों में पानी भर जाने के कारण काफी परेशान रहते हैं. इससे संबंधित लोगों ने शिकायत भी की है लेकिन कोई देखने और सुननेवाला नहीं है. शहर के प्रमुख सड़कें जलजमाव के कारण लबालब हो गए हैं. कई मोहल्ले में जलजमाव हो गया है. रास्तों पर पानी भरा है. जिससे लोगों को कई परेशानियों का लगातार सामना करना करना पड़ रहा है. इधर मामले को लेकर नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि लोग भी सिविक सेंस का इस्तेमाल नहीं करते हैं. नालियों में ही जूता, चप्पल, प्लास्टिक सब डाल देते हैं. इससे नालिया जाम हो जाती है. वहीं शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर भी जलजमाव निकासी को लेकर दुरुस्त नहीं है. एक प्लानिंग के तहत नालियों का निर्माण नहीं हुआ है. इस वजह से जलजमाव होता है.