झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आर्थिक स्थिति थी खराब - रांची में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

रांची के कांके थाना क्षेत्र में एक 52 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

man commits suicide.
जॉनसन हेरेंज.

By

Published : Jul 29, 2020, 3:36 PM IST

रांचीः राजधानी के कांके थाना इलाके के टंगरा टोली के रहने वाले 52 वर्षीय जॉनसन हेरेंज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.


युवक ने की आत्महत्या
मामला कांके थाना इलाके के टंगरा टोली का है, जहां हॉकर का काम करने वाले जॉनसन हेरेंज (52) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. परिजनों के अनुसार, मंगलवार को वह खाना खाकर अपने रूम में सोने चला गया था. बुधवार को जब परिवारवालों की नींद खुली तो जॉनसन हेरेंज का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-पलामू में अलग-अलग हादसों में 3 की मौत, गांव में मातम

आर्थिक स्थिति काफी खराब
वहीं, पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है. परिवारवालों को खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन परिवारवालों की माने तो लॉकडाउन के कारण घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी, जो खुदकुशी की वजह हो सकती है. स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक जुआ का भी आदी था और अक्सर काम खत्म होने के बाद वह बीएयू के पीछे जुआ खेलने जाया करता था.

लॉकडाउन के दौरान कई लोगों ने की आत्महत्या
रांची में लॉकडाउन के दौरान कई लोगों की खुदकुशी का मामला सामने आया है. सभी मामले आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह के है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. वहीं, अगर सरकार रोजगार का सृजन नहीं करती है तो आने वाले समय में खुदकुशी की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details