झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JMM की टिकट से दूसरी बार महुआ माजी ने किया नामांकन, 5 साल में तीन गुना हुआ संपत्ति में इजाफा - विधानसभा चुनाव 2019

रांची विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम की टिकट से दूसरी बार महुआ माजी ने अपना नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने जो हलफनामा दायर किया है, उसके अनुसार उनकी संपत्ति में तीन गुना इजाफा हुआ है.

महुआ माजी

By

Published : Nov 20, 2019, 5:53 AM IST

Updated : Nov 20, 2019, 8:47 AM IST

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता महुआ माजी ने रांची विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने अपने एफिडेविट के जरिए अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया है. 2014 की अपेक्षा 2019 में महुआ माजी की संपत्ति में काफी वृद्धि हुई है. महुआ माजी की बात की जाए तो वो एक लेखिका हैं जिनकी संपत्ति दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है.

देखें पूरी खबर


2014 में भी महुआ माजी जेएमएम की टिकट से रांची विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा चुकी है और दोबारा 2019 झारखंड विधानसभा चुनाव में रांची विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में है.

ये भी देखें- मतदान केंद्रों से होगी लाइव स्ट्रीमिंग, गलत गतिविधियां करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई

जानिए महुआ माजी की 2014 में संपत्ति का ब्यौरा

  • चल संपत्ति महुआ माजी के नाम से 46,15,305 रुपये
  • उनके पति के नाम संपत्ति 11,93,340 रुपये
  • बड़े बेटे के नाम संपत्ति 18,14,136 रुपये
  • छोटे बेटे के नाम संपत्ति 14,15,545 रुपये
  • बहू के नाम संपत्ति 11, 20, 0710 रुपये

वहीं महुआ माजी की अचल संपत्ति की बात करें तो

  • महुआ माजीके नाम से अचल संपत्ति 46, 200 रुपये
  • पति के नाम से अचल संपत्ति 23, 954 रुपये
  • बड़े बेटे के नाम अचल संपत्ति 3, 39, 250 रुपये
  • छोटे बेटे के नाम अचल संपत्ति 3, 41,250
  • बहू के नाम अचल संपत्ति नहीं

वहीं 2019 विधानसभा चुनाव में महुआ माजी के दिए गए एफिडेविट में चल और अचल संपत्ति में काफी वृद्धि हुई है. जिसमें उनके दोनों बेटे और बहू की संपत्ति का ब्यौरा नहीं है, क्योंकि दोनों बेटे और बहु खुद में अब इंडिपेंडेंट हो गए हैं. वहीं बात करें महुआ माजी के नाम न तो 2014 में अपराधिक रिकॉर्ड रहा है और न ही 2019 में उनके ऊपर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है.

  • महुआ माजी के नाम चल संपत्ति 1, 22, 36,101 रुपये
  • महुआ माजी के पति के नाम चल संपत्ति 25,67, 863 रुपये
  • महुआ माजी के नाम अचल संपत्ति 22,43,356 रुपये
  • महुआ माजी के पति के नाम अचल संपत्ति 33, 454
Last Updated : Nov 20, 2019, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details