झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़े भक्त, चारों ओर गूंज रहा ॐ नमः शिवाय - भक्त

महाशिवरात्रि पर मंदिरों, शिवालयों में भगवान शिव की विशेष पूजा की जा रही है. महाशिवरात्रि इस बार महासंयोग के साथ सोमवार को ही पड़ा है. श्रद्धालु शिवालयों में शिव की आराधना में उमड़ पड़े हैं. इस मौके पर शिवलिंग पर जलाभिषेक करने की विशेष परंपरा है. महाशिवरात्रि में भगवान शंकर की पूजा करने से स्वास्थ्य और शांति का वरदान मिलता है.

महाशिवरात्रि 2019

By

Published : Mar 4, 2019, 3:43 AM IST

रांची: देश भर में आज महाशिवरात्रि की धूम है. मंदिरों, शिवालयों में भगवान शिव की विशेष पूजा की जा रही है. महाशिवरात्रि इस बार महासंयोग के साथ सोमवार को ही पड़ा है और सोमवार शिव का ही दिन माना जाता है.

स्वास्थ्य और शांति का वरदान

सोमवार होने के कारण इसका महत्व और बढ़ गया है. श्रद्धालु शिवालयों में शिव की आराधना में उमड़ पड़े हैं. इस मौके पर शिवलिंग पर जलाभिषेक करने की विशेष परंपरा है. महाशिवरात्रि में भगवान शंकर की पूजा करने से स्वास्थ्य और शांति का वरदान मिलता है.

ये भी पढ़ें-बाइक और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर, पोते की मौत, दादी गंभीर

भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

इधर, महाशिवरात्रि के मौके पर बाबानगरी देवघर में शिव शंकर की विशेष पूजा की जा रही है. वहीं रांची के पहाड़ी मंदिर में भी भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details