रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा है कि झारखंड में डोमिसाइल को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं उसे लेकर महागठबंधन के सभी दल एक साथ बैठकर एक फैसला लेंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन ने राज्य में स्थानीयता को लेकर 1932 खतियान को लागू करने की बात कही थी, जिसके बाद झारखंड में सियासत तेज हो गई है.
बेहतर काम करेगी सरकार
मधु कोड़ा के अनुसार, झारखंड में किसी को भी किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी. ऐसा फैसला महागठबंधन के नेता लेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा आय से अधिक संपत्ति मामले में कोर्ट में हाजिरी लगाने के लिए गुरुवार को कोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान मधु कोड़ा ने बताया कि 1932 के खतियान को लेकर जो बातें हो रही हैं उसे गठबंधन के दल बैठकर सुलझा लेंगे.