झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्थानीयता के मुद्दे पर महागठबंधन करेगा फैसला, झारखंड में नहीं होगी किसी को समस्या: मधु कोड़ा

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा है कि झारखंड में डोमिसाइल को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं उसे लेकर महागठबंधन के सभी दल एक साथ बैठकर एक फैसला लेंगे. मधु कोड़ा के अनुसार, झारखंड में किसी को भी किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी. ऐसा फैसला महागठबंधन के नेता लेंगे.

issue of localism in jharkhand
मधु कोड़ा

By

Published : Jan 16, 2020, 4:06 PM IST

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा है कि झारखंड में डोमिसाइल को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं उसे लेकर महागठबंधन के सभी दल एक साथ बैठकर एक फैसला लेंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन ने राज्य में स्थानीयता को लेकर 1932 खतियान को लागू करने की बात कही थी, जिसके बाद झारखंड में सियासत तेज हो गई है.

देखिए पूरी खबर

बेहतर काम करेगी सरकार
मधु कोड़ा के अनुसार, झारखंड में किसी को भी किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी. ऐसा फैसला महागठबंधन के नेता लेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा आय से अधिक संपत्ति मामले में कोर्ट में हाजिरी लगाने के लिए गुरुवार को कोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान मधु कोड़ा ने बताया कि 1932 के खतियान को लेकर जो बातें हो रही हैं उसे गठबंधन के दल बैठकर सुलझा लेंगे.

मधु कोड़ा के अनुसार, झारखंड में महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत जनता ने दिया है और अब महागठबंधन को झारखंड में कई कार्य करने हैं. उन्हें उम्मीद है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जो सरकार झारखंड में बनी है वह बेहतर काम करेगी.

ये भी पढ़ें:इम्तियाज अंसारी हत्याकांड का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार

बाबूलाल को दी नसीहत
वहीं, बाबूलाल मरांडी के भाजपा में जाने की अटकलों को लेकर मधु कोड़ा ने बाबूलाल को सलाह दी कि अगर वे भाजपा में शामिल होते हैं तो उनका अस्तित्व खत्म हो जाएगा. मधु कोड़ा के अनुसार, बाबूलाल मरांडी ने जो अपनी धर्मनिरपेक्षता की छवि बनाई है उसका ख्याल रखते हुए उन्हें भाजपा का मोह त्यागना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details