रांची: अपराधियों का उत्पात लगातार जारी है. ताजा मामला रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र का है. जहां एक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के नीचे खड़ी दो कारों का शीशा तोड़कर अज्ञात अपराधियों ने डायमंड की रिंग सहित लाखों के गहने और नकदी गायब कर दिए.
पहला मामला
रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रियंका तिवारी ने बताया कि वह अपने ममेरे भाई की इंगेजमेंट की मार्केटिंग के लिए आई हुई थी. भाई के लिए उन्होंने डायमंड रिंग सहित कई महंगे ज्वेलरी खरीदे थे. जिसे उन्होंने अपने कार में रखा था और कपड़े खरीदने के लिए वे वापस मार्केट गई थी. इसी बीच जब मार्केट से वापस लौटी तो कार का शीशा टूटा हुआ देख चौंक गई. कार के अंदर देखने पर गहने और सारे कपड़े गायब थे.
दूसरा मामला
वहीं, दूसरा मामला रातू रोड के रहने वाले दीपक कुमार का है. दीपक कुमार हिनू स्थित लक्ष्मी नर्सिंग होम में डायग्नोस्टिक सेंटर चलाते हैं. वह भी अपने कार को मार्केट के बाहर पार्क करके गए हुए थे. वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी कार के पीछे का शीशा टूटा हुआ है और कार में रखे छह हजार नगद और कुछ ग्रोसरी के सामान गायब थे.
ये भी पढ़ें-प्रदीप यादव केस में चौंकाने वाला खुलासा, महिला के पूर्व पति ने कहा- पैसे के लिए वो कुछ भी कर सकती है
हिरासत में दो युवक
प्रियंका तिवारी के परिजनों और दीपक कुमार ने रांची के डोरंडा थाने में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी हुई है. शक के आधार पर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. दोनों से थाने में पूछताछ की जा रही है.