झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लोकसभा चुनाव 2019: खूंटी सीट पर दिलचस्प होगा मुकाबला, कांग्रेस से बलमुचू अर्जुन मुंडा को देंगे टक्कर!

लोकसभा चुनाव में खूंटी लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. कांग्रेस के खाते में आई खूंटी सीट पर पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचू कैंडिडेट हो सकते हैं. बीजेपी ने वहां सीटिंग एमपी को रिप्लेस कर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को वहां की जिम्मेदारी सौंपी है. जिसके बाद वहां पक्ष और विपक्ष के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

लोकसभा चुनाव 2019

By

Published : Apr 5, 2019, 12:41 PM IST

Updated : Apr 5, 2019, 2:25 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव में खूंटी लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. क्योंकि सत्तारूढ़ बीजेपी की तरफ से वहां पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा कैंडिडेट हैं. तो वहीं महागठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में आई खूंटी सीट पर पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचू कैंडिडेट हो सकते हैं. हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है. ऐसे में खूंटी लोकसभा सीट पर कड़ी टक्कर पक्ष और विपक्ष के बीच होने के आसार हैं.

देखें वीडियो

खूंटी सीट पर पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचू कैंडिडेट हो सकते हैं
बता दें कि खूंटी लोकसभा सीट पर सत्तारूढ़ बीजेपी ने सीटिंग एमपी को रिप्लेस कर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को वहां की जिम्मेदारी सौंपी है. जिसके बाद वहां पक्ष और विपक्ष के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. क्योंकि महागठबंधन के तहत कांग्रेस को मिली खूंटी सीट पर पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचू कैंडिडेट हो सकते हैं.

मास्टर स्ट्रोक
प्रदेश बीजेपी के महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा है कि बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को खूंटी से कैंडिडेट के रूप में उतारकर मास्टर स्ट्रोक खेला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा से वहां जीत के आई है और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी के विकास में बड़ी भूमिका निभाएंगे. महागठबंधन की ओर से चाहे कोई भी कैंडिडेट खड़ा हो उनका जनाधार नहीं है और खूंटी का नामो निशान नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता अर्जुन मुंडा को भारी मतों से जीत दिलाएंगे. ताकि खूंटी लोकसभा क्षेत्र का विकास हो सके.

ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर एक्टिव है BJP की आईटी सेल, जीत के लिए की जा रही हर संभव कोशिश

'लोकसभा चुनाव में करारा जवाब'
वहीं, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि झारखंड के 14 लोकसभा सीटों पर उनके लिए कोई चुनौती नहीं है. खासकर खूंटी लोकसभा में तो महागठबंधन के कैंडिडेट को पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी टक्कर नहीं दे पाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से खूंटी के लोगों के मौलिक अधिकार को दबाने का प्रयास किया गया है, उससे उनमें आक्रोश है. क्योंकि सत्तारूढ़ बीजेपी के कार्यकाल में वहां के लोगों के खिलाफ गलत नीतियों के तहत कार्रवाई की गई है. ऐसे में खूंटी की जनता बीजेपी को इस लोकसभा चुनाव में करारा जवाब देगी.

Last Updated : Apr 5, 2019, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details