झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में धरातल पर उतरा पीएम मोदी का आह्वान 'वोकल फॉर लोकल', बाजार में स्थानीय मास्क की बढ़ी डिमांड

कोरोना काल में मास्क बेहद आवश्यक है. बाजार में भी आपको कई तरह और कई रंग के मास्क दिख जाएंगे. पहले मास्क की डिमांड कम थी तो ये बाहर से मंगाए जाते थे लेकिन अब वोकल फॉर लोकल के तहत इसका उत्पादन बड़े स्तर पर रांची में ही किया जा रहा है.

Mask Market in Ranchi
मास्क बाजार

By

Published : Nov 28, 2020, 6:32 PM IST

रांचीः कोविड-19 वायरस के बाद मास्क हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है. मास्क के बिना भीड़ में जाना, बाहर घूमना जीवन के साथ खिलवाड़ करने जैसा है और अब यह मास्क रोजगार भी मुहैया करा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील और आह्वान वोकल फॉर लोकल का असर भी इन दिनों रांची के मास्क बाजार पर देखने को मिल रहा है. जून महीने के बाद से ही रांची के बाजारों में अन्य राज्यों से मास्क की आपूर्ति बंद कर दी गयी है, क्योंकि अब रांची के बाजार में बेहतर क्वॉलिटी के लोकल मास्क बिक रहे हैं.

देखें पूरी खबर

कोरोना संकट से अब तक हम उभर नहीं पाए हैं लेकिन इस कोरोना संकट ने लोगों को कई अवसर भी दिया है और कई क्षेत्रों में सुधार भी हुआ है. कोरोना संकट के बीच देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने काम भी शुरू किया है. कोरोना संक्रमण से पहले जो मास्क भारत में इस्तेमाल किए जाते थे, उस मास्क की सामग्री चीन से ही आती थी. यहां तक कि चीन ही मास्क तैयार कर भारत भेजता था लेकिन कोरोना के बाद मास्क की डिमांड अचानक इतनी बढ़ गई कि चीन से आपूर्ति इसके लिए बंद हो गई और इसके बाद देश में ही लोगों ने मास्क बनाना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें-रिटायर्ड JBT शिक्षक से ठगी मामले में सफलता, झारंखड से आरोपी गिरफ्तार

देश के विभिन्न राज्यों में मास्क बनाने को लेकर युद्ध स्तर पर काम किए जाने लगे हैं हालांकि इसमें झारखंड काफी पीछे था. गुजरात, छत्तीसगढ़ जैसे राज्य से झारखंड में मास्क मंगवाई जाती थी, लेकिन मास्क की जरूरत और लोगों की डिमांड को देखते हुए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान लोकल फॉर वोकल का असर झारखंड की राजधानी रांची में देखने को मिल रहा है. अब रांची के बाजारों में भी लोकल मास्क की भरमार है. अब झारखंड में ही झारखंड की जरूरत को पूरा किया जा रहा है. झारखंड में मास्क का निर्माण शुरू हो चुका है और अभी के बाजार में ना तो किसी अन्य देश का मास्क है और ना ही देश के कोई अन्य राज्य का मास्क झारखंड के बाजारों में है.

मास्क भी जरूरत के आइटम में हुआ शामिल

इसके अलावा व्यवसायी वर्ग को मास्क से भी एक अवसर मिला है. कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी की मार झेल रहे बाजार पर मास्क, व्यापारियों के लिए व्यवसाय का एक सहारा बन गया है. बाजार में लोकल मास्क की डिमांड है और झारखंड के बाजारों में मिल रहे मास्क की क्वॉलिटी भी बेहतर है. साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पीएम नरेंद्र मोदी का लोकल फॉर वोकल आह्वान का असर इस बाजार पर भी देखने को मिल रहा है, लोग भी अब मास्क के महत्व को समझने लगे हैं. बिना मास्क के लोग अब घर से निकलना नहीं चाहते हैं. आदत में मास्क अब शुमार हो चुका है, बिना मास्क के बाहर घूमना खतरनाक भी हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details