झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में सोमवार को मिले 62 कोरोना पॉजिटिव, 2877 पहुंची मरीजों की संख्या, 20 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना वायरस से मौत

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,19,402 के पार कर गई है. देश में 2,59,046 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 4,40,100 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 20,173 मरीजों की मौत हो चुकी है.

corona patients in Jharkhand
झारखंड में कोरोना वायरस

By

Published : Jul 6, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 12:58 PM IST

रांची:राज्य मेंसोमवार को 62 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. वहीं 23 लोग स्वस्थ हो कर घर लौटे हैं. सोमवार को पूर्वी सिंहभूम में 24, रांची में 10, धनबाद में 4, हजारीबाग में 04, चतरा में 03, लोहरदगा और कोडरमा में 02-02, पलामू और लातेहार में 01-01, सरायकेला में 04 नए मरीज मिले. इधर पूर्वी सिंहभूम में 06, लोहरदगा में 04, देवघर और कोडरमा में 3-3, गुमला में 02, गिरिडीह, पाकुड़, पलामू, और हजारीबाग में एक-एक मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हुए.

डिजाइन इमेज

ये भी पढ़ें- अखिलेश ने घर को बनाया नर्सरी, 8000 दुर्लभ प्रजाति के पेड़-पौधों का करते हैं संरक्षण

बता दें कि सोमवार को 2,390 लोगों की सैंपल का जांच किया गया, जिसमें से 2,351 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं अब तक झारखंड में कुल 15,9176 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. राज्य में अब तक 46,643 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, तो वहीं 28,1305 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 72.46 % है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.7% हो गई है.

खुशखबरी भी है!

राज्य में रविवार को 23 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2068 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 809 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 2109 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 52 34 02
चतरा 57 49
देवघर 51 38
धनबाद 194 122 01
दुमका 13 07
पूर्वी सिंहभूम 529 252 02
गढ़वा 111 97
गिरिडीह 104 81 02
गोड्डा 11 08
गुमला 119 83 01
हजारीबाग 207 169 03
जामताड़ा 28 28
खूंटी 32 27 01
कोडरमा 204 159 01
लातेहार 60 53
लोहरदगा 72 49
पाकुड़ 35 30
पलामू 69 60
रामगढ़ 122 115
रांची 278 169 04
साहिबगंज 17 03 02
सरायकेला 88 35
सिमडेगा 355 351 01
पश्चिमी सिंहभूम 69 48
कुल 2,877 2,068 20
Note:राज्य में अभी कुल 809 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 7, 2020, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details