झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में सोमवार को मिले कोरोना के 42 नए मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 2140 - Corona positive case in Jharkhand

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4,25,394 पार कर गई है. देश में 1,71,040 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 2,28,549 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 13,699 मरीजों की मौत हो चुकी है.

live updates of corona patients
डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 22, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 12:30 AM IST

रांचीःराज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. झारखंड में सोमवार को देर शाम तक 39 कोरोना के नए मामले पाए गए हैं. स्वास्थ विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे अधिक देवघर जिले में 11 कोरोना के मरीज मिले हैं तो वहीं गिरीडीह और सिमडेगा में सात-सात नए कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा हजारीबाग में 3 मरीज, पूर्वी सिंहभूम में 5 मरीज, चतरा और रांची में दो-दो मरीज के साथ पलामू और धनबाद में एक-एक मरीज की पुष्टि की गई है.

बता दें कि अब तक झारखंड में सोमवार को 42 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या 2098 से बढ़कर 2140 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 36 27 2
चतरा 43 28
देवघर 32 10
धनबाद 120 109
दुमका 4 4
पूर्वी सिंहभूम 331 143
गढ़वा 97 86
गिरिडीह 70 50 1
गोड्डा 8 1
गुमला 101 53 1
हजारीबाग 170 115 1
जामताड़ा 28 12
खूंटी 23 16
कोडरमा 159 77 1
लातेहार 54 44
लोहरदगा 50 37
पाकुड़ 30 30
पलामू 46 44
रामगढ़ 117 69
रांची 199 136 5
साहिबगंज 3 3
सरायकेला 36 23
सिमडेगा 324 197 1
पश्चिमी सिंहभूम 57 23
कुल 2140 1406 12
Note: राज्य में अभी कुल 699 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jun 23, 2020, 12:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details