1711 पहुंची झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या, 1396 प्रवासी मजदूर मिले हैं संक्रमित - झारखंड में कोरोना लाइव अपडेट
भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,21,406 पार कर गई है. देश में 1,49,830 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 1,62,340 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 9,199 मरीजों की मौत हो चुकी है.
झारखंड में कोरोना मरीज
By
Published : Jun 13, 2020, 6:41 PM IST
|
Updated : Jun 13, 2020, 11:04 PM IST
रांचीः राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार उछाल मार रही है. शनिवार को रिम्स टेस्टिंग लैब से 54 रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रिम्स निदेशक डॉ. डीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया शनिवार को कुल 1799 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था. जिसमें 1745 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है.
डॉ. डीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोडरमा जिले से सबसे ज्यादा 35 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिले हैं, वहीं गढ़वा जिले से 02, रामगढ़ से 6, जमशेदपुर और रांची से 1-1, चतरा, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम से 3-3-3 कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि शनिवार को रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती एक मरीज का कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाया गया है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1700 पहुंच गई है.
816 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं
बता दें कि झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 1711 हो गई है. हालांकि अब तक 816 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं कोरोना से मौत की बात करें तो अभी तक झारखंड में आठ लोगों की जान जा चुकी है.