झारखंड

jharkhand

By

Published : Jun 13, 2020, 6:41 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 11:04 PM IST

ETV Bharat / city

1711 पहुंची झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या, 1396 प्रवासी मजदूर मिले हैं संक्रमित

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,21,406 पार कर गई है. देश में 1,49,830 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 1,62,340 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 9,199 मरीजों की मौत हो चुकी है.

corona patients in Jharkhand
झारखंड में कोरोना मरीज

रांचीः राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार उछाल मार रही है. शनिवार को रिम्स टेस्टिंग लैब से 54 रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रिम्स निदेशक डॉ. डीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया शनिवार को कुल 1799 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था. जिसमें 1745 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है.

ये भी पढ़ें-LOCKDOWN: मांग घटने से बढ़ीं पशुपालकों की मुश्किलें, नहीं बिक रहा है दूध

डॉ. डीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोडरमा जिले से सबसे ज्यादा 35 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिले हैं, वहीं गढ़वा जिले से 02, रामगढ़ से 6, जमशेदपुर और रांची से 1-1, चतरा, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम से 3-3-3 कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि शनिवार को रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती एक मरीज का कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाया गया है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1700 पहुंच गई है.

816 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं

बता दें कि झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 1711 हो गई है. हालांकि अब तक 816 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं कोरोना से मौत की बात करें तो अभी तक झारखंड में आठ लोगों की जान जा चुकी है.

राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 29 20 02
चतरा 32 14
देवघर 10 05
धनबाद 114 52
दुमका 04 04
पूर्वी सिंहभूम 229 50
गढ़वा 88 60
गिरिडीह 52 31 01
गोडडा 01 01
गुमला 69 09
हजारीबाग 132 97
जामताड़ा 28 02
खूंटी 16 05
कोडरमा 93 36 01
लातेहार 52 26
लोहरदगा 37 18
पाकुड़ 29 05
पलामू 38 28
रामगढ़ 102 11
रांची 161 123 03
साहिबगंज 03 01
सरायकेला 33 08
सिमडेगा 232 34 01
पश्चिमी सिंहभूम 43 06
कुल 1711 816 08
Note:राज्य में अभी कुल 887 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jun 13, 2020, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details