रांची:राज्य में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. अब तक राज्या में कोरोना से 27 मौत हो चुकी है. रविवार को दो मरीजों की मौत हो गई. जिसमें एक की मौत रांची में हुई, जबकि दूसरे की जमशेदपुर में. इससे पहले शनिवार को भी दो मरीजों की मौत हुई थी. वहीं शनिवार को भी 145 नए संक्रमित की पहचान हुई. हालांकि 32 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. संक्रमितों में शनिवार को गढ़वा से 21, रांची से 15, पूर्वी सिंहभूम और कोडरमा से 13-13, चतरा से 12, रामगढ़ से 10, गुमला से 08, बोकारो से 06, पलामू, धनबाद और लोहरदगा से 5-5, साहिबगंज से 04, पाकुड़ और लातेहार से 3-3, हजारीबाग और देवघर से 2-2, सिमडेगा, गोड्डा, दुमका, जामताड़ा और पश्चिमी सिंहभूम से 1-1 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. शनिवार की रिपोर्ट के बाद अब राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3,663 हो गई है.
सीएम और उनकी पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का सैंपल शनिवार की सुबह सिविल सर्जन के नेतृत्व में बनी टीम ने लिया था. मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारियों के भी सैंपल लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट जल्द ही आएगी. फिलहाल मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. एक मंत्री और विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद को कॉरेंटाइन कर लिया था. वहीं होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार की रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है, उनके परिवारवालों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है.