रांची: झारखंड में कई इलाके में चक्रवाती तूफान यास के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो है. तेज हवा के साथ हो रही भारी बारिश ने निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बना दी है. वहीं, जगह-जगह पेड़ों के गिरने से बिजली आपूर्ति और आवागमन को खासा प्रभावित किया है. चक्रवाती तूफान यास का झारखंड में व्यापक प्रभाव दिख रहा है. राजधानी रांची सहित राज्य के सभी जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश सुबह से ही हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में 27 मई को चक्रवाती तूफान यास के कारण तेज हवा के साथ भारी बारिश होगी. चक्रवात यास के कारण आम जनजीवन पर खासा प्रभाव पड़ा है. राजधानी रांची के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. तेज हवा के कारण कई पेड़ सड़कों पर गिर गए जिसके कारण घंटों बिजली बाधित रही. एनडीआरएफ टीम द्वारा गिरे पेड़ को हटाते हुए देखा गया वहीं बिजली विभाग के कर्मी लाइन चालू करने में देर शाम तक जुटे रहे. मौसम विभाग के अनुसार 27 मई को पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम के साथ-साथ राजधानी रांची और आसपास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं, 28 मई को गुमला, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, गढ़वा, चतरा में भारी बारिश की आशंका है. इसके अलावा 29 मई से राज्य में चक्रवाती तूफान यास का असर खत्म होने लगेगा.
LIVE UPDATE: यास तूफान 27 मई को झारखंड में करेगा प्रवेश, कई इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश - दुमका में चक्रवात
21:35 May 26
यास तूफान 27 मई को झारखंड में करेगा प्रवेश
19:10 May 26
दुमका में चक्रवात यास के चलते छाए काले बादल, रुक-रुककर हो रही बारिश
दुमकाः चक्रवात यास का बुधवार को दुमका में बड़ा असर देखा जा रहा है. दुमका में चक्रवात यास के कारण बदले मौसम की वजह से सुबह से रुक-रुक कर बारिश जारी है. आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं. दिन का तापमान भी गिर गया है. हालांकि इसके कारण कोई परेशानी नहीं हुई है. इधर, जिला प्रशासन दुमका में चक्रवात यास पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने सभी बीडीओ और सीओ को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-ओडिशा तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा 'यास', झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट
दुमका में चक्रवात यास के कारण बदले मौसम से बुधवार को सड़कें सुनसान नजर आईं. लोग घर में ही दुबके रहे. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी तेज बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर प्रशासन काफी चौकन्ना है. किसी विपरीत स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट है और एहतियात बरता जा रहा है.
12:56 May 26
सरायकेला में ओडिशा के बैंकवेल बांध से पानी छोड़े जाने के कारण खरकई नदी में उफान आ गया है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
12:41 May 26
चक्रवर्ती तूफान यास का असर जामताड़ा में भी देखा जा रहा है. तेज हवाओं के साथ रुक रुककर बारिश हो रही है. इसे देखते हुए जामताड़ा जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है.
12:34 May 26
चक्रवात यास के बीच धनबाद जिला आपदा पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जिला पुलिस समेत सभी विभागों को सतर्क कर दिया है. नगर निगम, बिजली, जलापूर्ति विभाग को खास सतर्कता बरतने को कहा गया है, जबकि जिले के सभी थाना प्रभारियों, सीओ, बीडीओ को भी अलर्ट करते हुए क्विक रिस्पॉंस टीम को भी एक्टिव रहने को कहा गया है.
09:29 May 26
घाटशिला अनुमंडल के एसडीओ लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं. जमशेदपुर के सिटी एसपी सह ग्रामीण एसपी सुभाष चंद्र जाट और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सुबोध कुमार लाल घाटशिला में कैंप किए हुए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत एक्शन लिया जा सके.
09:05 May 26
पूर्वी सिंहभूम में बिजली विभाग के सारे कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. स्वर्णरेखा तट के नीचे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.
08:25 May 26
पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा, गुड़ाबांधा, डूमरिया, चाकुलिया और मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र से होकर तूफान गुजरेगा. मौसम विभाग की ओर से ये जानकारी दी गई है. जिला प्रशासन ने क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों को अलर्ट जारी किया गया है. सभी प्रखंड में एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है. साथ ही यूसीएल कंपनी की रेस्क्यू टीम को भी लगाया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें. सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी ने भी अपने स्तर से पूरी तैयारी कर रखी है.
08:18 May 26
बंगाल खाड़ी से उठे यास तूफान का दुमका में आज अब तक कोई बड़ा असर देखा नहीं गया है. बीती रात तेज बारिश हुई थी, उसके बाद से आसमान में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं.
07:40 May 26
झारखंड में यास तूफान
रांची: पूर्वी सिंहभूम अनुमंडल क्षेत्र में यास तूफान ने देर रात 2 बजे दस्तक दे दी है. रिमझिम बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही है. लोग तूफान के डर से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.