रांची: झारखंड के सभी 24 जिलों और रेल पुलिस में नए सिरे से फरारियों की सूची बनाई जा रही है. सभी जिलों के एसपी और क्षेत्रीय डीआईजी को निर्देश दिया गया है कि थानों के अलावे कोर्ट शिकायतवाद, फैमिली कोर्ट, बिजली, उपभोक्ता, डीसी- एसडीओ कोर्ट के वारंटियों की सूची भी तैयार करे.
सभी जिलों के एसपी और डीआईजी से पत्राचार
राज्य पुलिस के आईजी प्रोविजन अरूण कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी जिलों के एसपी और डीआईजी से पत्राचार किया है. आईजी ने लिखा है कि जीआर कांड के फरारियों के खिलाफ ही अब तक पुलिस ने कार्रवाई की है.
क्या है आदेश में
आईजी प्रोविजन ने आदेश जारी किया है कि शिकायतवाद, फैमिली कोर्ट और अन्य तमाम तरह के वारंट से फरारियों की सूची जिला के प्रधान न्यायाधीश और जिला एवं सत्र न्यायाधीश से लिखित अनुरोध कर मांगे. इसके बाद इस सूची को जिले की फरारी पंजी में अंकित करें. 30 जून तक फरारियों की सूची सीआईडी मुख्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है. सीआईडी मुख्यालय फरारी वारंट की समीक्षा के बाद एक पूरा प्रतिवेदन 6 जुलाई तक पुलिस मुख्यालय को सौंपना है. कार्रवाई के संबंध में पुलिस मुख्यालय को 8 जुलाई को प्रति शपथपत्र दायर करना है.