झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बजट सेशन के मद्देनजर स्पीकर ने बुलाई विधायक दल के नेताओं की बैठक, बीजेपी के शामिल होने पर संशय - बजट सत्र

झारखंड बजट सत्र के मद्देनजर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो द्वारा बुलाई गई विधायक दल के नेताओं की बैठक में बीजेपी के शामिल होने पर संशय बरकरार है. पार्टी ने बाबूलाल मरांडी को अपने विधायक दल का नेता चुना है और इसकी आधिकारिक सूचना भी झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय को दी गई है. बावजूद इसके विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा कथित तौर पर बीजेपी विधायक सीपी सिंह को विधायक दल के नेताओं की बैठक में आमंत्रण मिला है.

budget session in ranchi
झारखंड बजट सत्र

By

Published : Feb 27, 2020, 11:39 AM IST

Updated : Feb 27, 2020, 12:08 PM IST

रांची: शुक्रवार से शुरू होने वाले बजट सत्र के मद्देनजर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो द्वारा बुलाई गई विधायक दल के नेताओं की बैठक में बीजेपी के शामिल होने पर संशय बरकरार है. बीजेपी सूत्रों की माने तो मामला विधायक दल के नेता को लेकर अटक गया है.

देखिए पूरी खबर

हालांकि, पार्टी ने बाबूलाल मरांडी को अपने विधायक दल का नेता चुना है और इसकी आधिकारिक सूचना भी झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय को दी गई है. बावजूद इसके विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा कथित तौर पर बीजेपी विधायक सीपी सिंह को विधायक दल के नेताओं की बैठक में आमंत्रण मिला है.

बीजेपी के विधायक दल के नेता पर संशय

ऐसे में जहां सीपी सिंह बैठक में नहीं शामिल होंगे. वहीं, बाबूलाल मरांडी के जाने पर भी संशय है. बीजेपी सूत्रों की माने तो झारखंड विधानसभा के नवनिर्मित बिल्डिंग में होने वाली बैठक बीजेपी के विधायक दल के नेता के बीच हो सकती है. दरअसल, लगभग एक महीने तक चलने वाले बजट सेशन को लेकर राज्य सरकार तैयारी में जुटी है.

ये भी पढ़ें:गुरूवार को होगी महागठबंधन की बैठक, शिबू सोरेन-फुरकान को राज्यसभा भेजने पर मंथन

3 मार्च को सदन में पेश होगा बजट

दरअसल, राज्य सरकार वित्त वर्ष 2020-21 के लिए मूल बजट 3 मार्च को सदन में रखेगी. इसके लिए सभी विभागों से डिस्कशन के बाद बजट तैयार किया गया है. यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि 2020-21 का मूल बजट वर्ष 2019-20 के मुकाबले छोटा होगा. सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वैसी योजनाओं पर फोकस नहीं किया जाएगा जो कथित तौर पर जनउपयोगी नहीं है.

Last Updated : Feb 27, 2020, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details