रांची: आज पूरा देश बुराई पर अच्छाई के जीत की प्रतीक वाला त्योहार विजयादशमी मना रहा है. ये हिन्दुओं द्वारा मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है. सुबह जहां घरों में दशहरे का पूजन किया जा रहा है. वहीं, शाम को जगह-जगह पर रावण का पुतला जलाया जाएगा. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने लोगों को विजयादशमी की बधाई दी है(Leaders congratulated people on Vijayadashami).
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को विजयादशमी की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि विजयादशमी के पावन अवसर पर आइये प्रण लें कि समाज में फैली कुरीतियों और कुप्रथाओं का विनाश हो तथा अहंकार, द्वेष, घृणा और असत्य रूपी बुराइयों का अंत हो.