झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हेमंत से मिले राजद लोकतांत्रिक के नेता, कहा- मौजूदा सरकार को उखाड़ने के लिए तैयार करेंगे फॉर्मूला - jharkhand news

रांची में राजद लोकतांत्रिक के नेताओं ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की. बैठक के बाद सोरेन ने कहा कि महागठबंधन का मकसद इस बार प्रदेश में बीजेपी को और सरकार को शिकस्त देना है. इसके लिए जो बेहतर फॉर्मूला होगा, उसके साथ आगे बढ़ेंगे.

हेमंत सोरेन से मिले गौतम सागर राणा

By

Published : Jul 19, 2019, 5:18 PM IST

रांची: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल से अलग होकर बनी राजद लोकतांत्रिक ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान बैठक के बाद हेमंत सोरेन ने गौतम सागर राणा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजद लोकतांत्रिक बेहतर प्रदर्शन करे.

देखें पूरी खबर

जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मौजूदा मुख्यमंत्री रघुवर दास की विदाई का चुनाव होगा. उन्होंने ये भी कहा कि वो इस फार्मूले पर काम करना चाह रहे है ताकि मौजूदा मुख्यमंत्री को वापस उनकी जगह भेज दी जाए.

ये भी पढ़ें-बिहार : छपरा में मॉब लिंचिंग, 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या

सोरेन ने कहा कि महागठबंधन का एक फार्मूला बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि राजद लोकतांत्रिक के अध्यक्ष गौतम सागर राणा सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं. उन्होंने हाल में अपनी पार्टी बनाई है. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

एक सवाल के जवाब में हेमंत सोरेन ने कहा कि महागठबंधन का मकसद इस बार प्रदेश में बीजेपी को और सरकार को शिकस्त देना है. इसके लिए जो बेहतर फॉर्मूला होगा, उसके साथ आगे बढ़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details