रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने सोमवार को दावा किया कि पार्टी के लिए मिशन 2019 के तहत तय किया गया 65 सीटों का टारगेट पार्टी आसानी से हासिल कर लेगी. सोमवार को प्रदेश के विधानसभा वार बनी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे गिलुआ ने कहा कि लोकसभा चुनावों के नतीजों को देखें तो यह और भी स्पष्ट हो जाता है.
वीडियो में देखें पूरी खबर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी राज्य की 63 विधानसभा सीटों पर आगे रही है. इसलिए 65 विधानसभा सीटों पर जीत का लक्ष्य कठिन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को मेहनत करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेहनत की इसी का नतीजा है कि राज्य की 14 में से 12 सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं. गिलुआ ने कहा चूंकि राजनीतिक दल में सक्रियता जरूरी होती है, इसलिए अब लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि सोमवार की इस बैठक में विधानसभा इलाकों में बनी कोर कमेटी के संयोजक और सदस्यों को बुलाया गया है. इसके साथ ही उनके इलाकों के बूथ कमेटियों की स्थिति का जायजा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने 6 जुलाई से मेंबरशिप ड्राइव शुरू करने का फैसला किया है. इसमें 22 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.