रांची: शनिवार के दिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने का दिन होता है और वैसे तो मुलाकातियों की लंबी लिस्ट है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी क्षेत्रों के उम्मीदवार विधायक की टिकट को लेकर लगातार रिम्स के निदेशक बंगले का चक्कर लगाते हुए दिख रहे हैं, लेकिन जेल मैन्युअल के हिसाब से सिर्फ 3 लोगों को ही मुलाकात करने की अनुमति जेल प्रशासन से दी जाती है. इसी के मद्देनजर जमशेदपुर के रहने वाले इरफान खान ने लालू यादव से मुलाकात की.
लालू यादव से मिले प्रशंसक, बोले पुराना परिचय है
शनिवार का दिन चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है. इस दिन लालू से तीन लोग मिल सकते हैं. इसी कड़ी में जमशेदपुर से एक प्रशंसक ने लालू यादव से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि लालू यादव से पुराना रिश्ता है और एकीकृत बिहार से ही एक दूसरे से परिचित हैं.
ये भी पढ़ें-मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक, कहा- आहत हूं
'कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है बीजेपी'
पटना से आए गुलशन कुमार ने बताया कि लालू यादव नेता ही नहीं बल्कि राजनीतिक डॉक्टर हैं. बिहार से आए लोग उन्हें देखकर ही ठीक हो जाते हैं. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि आज की तारीख में बीजेपी से बड़ा बीमारी कोई नहीं है वह कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है, लेकिन अगर लालूजी जैसे राजनीतिक डॉक्टर बिहार में आते हैं तो भाजपा जैसी बीमारी को जरूर समाप्त कर देंगे.