झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

वाहन चेकिंग के दौरान कार से 14.86 लाख रुपए बरामद, पूछताछ में बताया व्यवसाय के लिए रखे गए पैसे

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कोडरमा में एसएसटी की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 14 लाख 86 हजार रुपए बरामद किया.

वाहन चेकिंग के दौरान लाखों रुपए बरामद

By

Published : Nov 18, 2019, 8:07 AM IST

कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास चुनाव के मद्देनजर एसएसटी जांच टीम ने कार से 14 लाख 86 हजार रुपये बरामद किए हैं.

दरअसल, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के अलग-अलग इलाकों के 9 जगहों पर एसएसटी टीम (स्पेशल सर्विलांस टीम) का गठन कर 24 घंटे वाहनों की चेकिंग की गई है. इसी अभियान के दौरान कोडरमा से रामगढ़ की ओर जा रही कार से 14 लाख 86 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.

देखें पूरी खबर

फिलहाल इस मामले में रुपए लेकर जा रहे लोगों से पूछताछ जारी है. रुपए लेकर जा रहे लोगों के मुताबिक कोडरमा की मंडी से आलू और प्याज के थोक बिक्री के पैसे कलेक्शन करके वे लोग रामगढ़ ले जा रहे थे. पूछताछ के लिए पकड़े गए लोगों के अनुसार उसके पास से बरामद किए गए रुपये उसके व्यवसाय के लेनदेन के हैं. हालांकि उसने इसके पेपर नहीं दिखाए हैं.

ये भी पढ़ें-JVM की तीसरी सूची जारी, शशिभूषण सामड को चक्रधरपुर का बनाया प्रत्याशी

50 हजार से ज्यादा कैश ले जाने पर पाबंदी
वहीं, एसएसटी जांच टीम के इंचार्ज राकेश रंजन ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और 50 हजार से ज्यादा कैश ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी है. इसके बाद अगर व्यवसायी रुपये से संबंधित कागजात दिखाते हैं तो उसके पैसे ट्रेजरी से वापस कर दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details