रांची: कोरोना संक्रमण के दौरान पैदा हुए हालात में आपदा को अवसर बनाने में लगे भ्रष्ट दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. ताजा मामला रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां से एक दवा दुकानदार को पुलिस ने तय कीमत से चार गुना दाम पर आक्सीजन फ्लोमीटर बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
कोतवाली एएसपी ने किया खुद रेड
कालाबाजारी पर एक्शन में पुलिस, 5 गुना रेट पर आक्सीजन फ्लोमीटर बेच रहे शख्स को दबोचा - कोतवाली पुलिस ने रांची में कालाबाजारी के आरोप में शख्स को गिरफ्तार किया
रांची में कोतवाली एएसपी मुकेश लुनियात ने एक महिला की शिकायक पर आक्सीजन फ्लोमीटर की काला बाजारी कर रहे एक शख्स को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि उन्हें कहीं भी कालाबाजारी की सूचना मिलती है, तो वह बेधड़क पुलिस को सूचना दें.
कोतवाली एएसपी मुकेश लुनियात से एक महिला ने शिकायत की थी कि श्रद्धानंद रोड पर स्थित मां भवानी ड्रग एजेंसी ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी कर रहा है. जिस फ्लोमीटर की बाजार में कीमत मात्र 1000 से 1200 रुपये है, उसे मां भवानी एजेंसी में 5 हजार रुपये में बेचा जा रहा है. महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली एएसपी ने दवा दुकानदार को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया. मामले की जानकारी स्थानीय मजिस्ट्रेट को दी गई, ताकि उनकी उपस्थिति में आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके. इसी बीच महिला मां भवानी ड्रग एजेंसी में दोबारा पहुंची और दुकानदार से 2 ऑक्सीमीटर मांगे. दो ऑक्सीमीटर के एवज में दुकानदार ने महिला से 10 हजार रुपये लिए महिला ने पैसे का भुगतान ऑनलाइन किया, ताकि पैसे के लेन देन का सबूत मिल सके. जैसे ही महिला ने ऑनलाइन भुगतान किया पास में ही खड़े सादे लिबास में एएसपी और मजिस्ट्रेट ने पुलिसकर्मियों को बुलाकर दुकानदार को धर दबोचा.
नहीं बक्शे जाएंगे कालाबाजारी
रांची में सबसे अधिक दवाई की दुकानें और दवाई की होलसेल दुकानें कोतवाली थाना क्षेत्र में हैं. लगातार मिल रही कालाबाजारी की शिकायतों के बाद अब खुद कोतवाली एएसपी मामले में संज्ञान लेते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने आम लोगों से यह अपील की है कि उन्हें कहीं भी कालाबाजारी की सूचना मिलती है, तो वह बेधड़क पुलिस को सूचना दें, ताकि इस महामारी के समय जो आपदा को अवसर बनाने में लगे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके.