झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

एक मासूम के अपहरण की गुत्थी और मां की ममता, रांची की कहानी बेंगलुरु में सुलझी

रांची के बूटी मोड़ (Booty Mod) इलाके से 6 वर्षीय मासूम आंचल (Aanchal) का दो लड़कियों ने 17 जुलाई को अपहरण कर लिया था. आंचल की मां बालों देवी ने रांची सदर थाना पहुंचकर थानेदार वेंकटेश कुमार को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. दोनों लड़कियों ने 40 हजार में मासूम को बेंगलुरु में बेच दिया था. गुरुवार को पुलिस ने मासूम को बरामद कर लिया है. वहीं दोनों लड़कियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat
मासूम आंंचल बरामद

By

Published : Aug 12, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 2:34 PM IST

रांची: पुलिस ने एक 6 साल की मासूम बच्ची के अपहरण की गुत्थी को सुलझाते हुए बेंगलुरु से मासूम को बरामद कर लिया है. 17 जुलाई की रात रांची के बूटी मोड़ इलाके से 6 वर्षीय मासूम आंचल (Aanchal) का दो लड़कियों ने अपहरण कर लिया था. इस पूरे अपहरण कांड को सिर्फ इसलिए अंजाम दिया गया था, ताकि एक बिन बच्चे की मां को एक बच्चा मिल जाए.

इसे भी पढे़ं: सीएम सचिवालय के पदाधिकारी के माता-पिता की गला रेतकर हत्या, SIT का गठन

17 जुलाई को होता है अपहरण

17 जुलाई की दोपहर रांची के बूटी मोड़ इलाके से भीख मांग कर गुजारा करने वाली 6 वर्षीय मासूम आंचल अचानक गायब हो गई. आंचल की मां बालों देवी ने रांची सदर थाना पहुंचकर थानेदार वेंकटेश कुमार को मामले की जानकारी दी. पहले तो यह मामला छोटा सा गुमशुदगी का लग रहा था, लेकिन थानेदार ने मामले को पूरी संजीदगी से लेते हुए बूटी मोड़ स्थित सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. उसके बाद पूरा मामला सामने आ गया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दो लड़कियां मासूम आंचल को अपने साथ लेकर जा रही है और फिर एक ऑटो में बिठाकर उसे लेकर फरार हो जाती है. मामला समझते ही आनन-फानन में सदर थाने में मासूम आंचल के अपहरण से संबंधित एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस की टीम तफ्तीश में जुट गई.

देखे वीडियो



सीसीटीवी से मिला सुराग


सदर थाना की टीम उस ऑटो की तलाश में जुट गई, जिसमें मासूम को बिठाकर दोनों लड़कियां ले गई थी. लगभग एक दर्जन स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद ऑटो चालक का पता चल गया. ऑटो चालक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि दो लड़कियां ऑटो में एक बच्ची को लेकर बैठी थी. तीनों को उसने सदर थाना क्षेत्र के बड़गाई के पास उतार दिया था. ऑटो चालक का बयान लेने के बाद पुलिस ने बड़गाई चौक के पास स्थित सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. फुटेज में एक कपड़ा दुकान में दोनों लड़कियों को बच्ची के साथ देखा गया. कपड़ा दुकान में पूछताछ करने के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि एक 6 वर्षीय बच्ची के लिए यहां से कपड़े खरीदे गए थे और खरीदार इसी मोहल्ले में रहते हैं.

आंचल की मां

इसे भी पढे़ं:लूट की रिपोर्ट करने पहुंचा शख्स, पुलिस ने शिकायत करने वाले को ही कर लिया गिरफ्तार



दोनों लड़कियां पकड़ाई तब हुआ बड़ा खुलासा

जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम ने मासूम आंचल का अपहरण करने वाली दो लड़कियों को धर दबोचा और उसके बाद जो कहानी सामने आई वह अपने आप में चौंकाने वाली है. पकड़ी गई दोनों लड़कियों ने पुलिस को बताया कि उसने मात्र 40 हजार के लिए मासूम आंचल को सड़क से उठाया था और उसे बेंगलुरु की रहने वाली महिला बेबी देवी को सौंप दिया था. बेबी देवी का एक घर रांची में भी है, जहां दोनों लड़कियां उनकी पड़ोसी थी.

आंचल को पालने वाली महिला



बेंगलुरु से बच्ची बरामद

रांची पुलिस को जानकारी मिली कि बेबी नाम की महिला बेंगलुरु के वेली कावड़ थाना क्षेत्र में रहती है. आनन-फानन में रांची पुलिस की एक टीम बेंगलुरु पहुंची और बेबी देवी के घर से मासूम आंचल को बरामद किया, लेकिन बेबी देवी के घर में जब रांची पुलिस पहुंची और मासूम को देखा तो वह हैरान रह गए, क्योंकि बेबी देवी को मासूम आंचल अपनी मां कह कर पुकार रही थी.

इसे भी पढे़ं:रांची रेलवे स्टेशन पर हादसा LIVE, ट्रेन के बाथरूम से निकलते ही मौत से सामना



निसंतान है बेबी देवी

पूछताछ के दौरान बेबी देवी ने बताया कि उसे मासूम आंचल के अपहरण के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वह निसंतान है. शादी के 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक उसकी कोई संतान नहीं हुई. बेबी देवी के अनुसार उसका एक घर रांची में भी है और लॉकडाउन लगने की वजह से जब बेंगलुरु में चल रहा होटल बंद हो गया, तब वे रांची में ही दो साल से रह रही थी. रांची में उसके पड़ोसी गुड़िया और रानी से उसकी मुलाकात हुई तो उन्होंने यह बताया कि एक बिन मां बाप की बच्ची है, अगर आप 40 हजार दें तो वह उसे लाकर आपको दे देगी. बच्चे के मोह में बेबी देवी ने गुड़िया और रानी को 40 दे दिए. बच्ची के मिलने के बाद गुड़िया और रानी ने बेबी को बताया कि बच्ची अपनी नानी के पास रहा करती थी और बेहद गरीब है. इसलिए आप ले जाएं, जिसके बाद बेबी देवी मासूम आंचल को अपने साथ लेकर बेंगलुरु चली गई.



रांची लाई गई बच्ची


पुलिस ने गुड़िया और रानी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बेबी देवी को भी हिरासत में लेकर रांची ले आई है. पुलिस ने मासूम आंचल को भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है. इसमें गुड़िया और रानी का जेल जाना तय है, लेकिन पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार बेबी देवी का इस पूरे मामले में कोई हाथ है या नहीं. अगर बेबी देवी का भी पूरे मामले में संलिप्त पाई गई तो उसे भी जेल भेजा जाएगा.

Last Updated : Aug 12, 2021, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details