झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में मोदी के नाम पर मिलेंगे वोट, रघुवर दास के नाम पर नहीं: कड़िया मुंडा - लोकसभा चुनाव-2019

झारखंड से भाजपा सांसद कड़िया मुंडा को आज पद्मभूषण से सम्मानित किया गया गया है. उन्होंने सम्मान मिलने के बाद चुनाव के संबंध में बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड में मोदीजी के नाम पर वोट मिलेंगे. सीएम रघुवर दास के बारे में सुनने में आया है कि वो अच्छा काम नहीं करते, तो उनके नाम पर वोट नहीं मिलेगा.

कड़िया मुंडा से बातचीत

By

Published : Mar 11, 2019, 6:06 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड से भाजपा सांसद कड़िया मुंडा को आज पद्मभूषण से सम्मानित किया गया गया है. सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया. चुनाव पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को मोदीजी के नाम पर वोट मिलेंगे.

कड़िया मुंडा से बातचीत

'पार्टी कहेगी तो लोकसभा चुनाव लड़ूंगा'

कड़िया मुंडा ने कहा कि चुनाव के लिए हमलोग हमेशा तैयार रहते हैं. हमलोग जनसंपर्क, जनसंवाद करके हमेशा जनता की समस्या सुनते हैं और उसका समाधान करते हैं. जहां तक मेरे चुनाव लड़ने का सवाल है तो अगर पार्टी कहेगी तो लोकसभा चुनाव लड़ूंगा.

'एकजुट होकर NDA झारखंड में चुनाव लड़ेगा'
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का आजसू से गठबंधन हुआ है. कड़िया मुंडा ने कहा कि कुछ विषय पर आजसू से मतभेद थे, लेकिन अब सब ठीक है. एकजुट होकर NDA झारखंड में चुनाव लड़ेगा.

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019: BJP vs CONG, गठबंधन पर वार- पलटवार

'झारखंड में भाजपा को नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मिलेगा'
कड़िया मुंडा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में झारखंड में भाजपा को नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मिलेगा. लेकिन झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के नाम पर नहीं मिलेगा. क्योंकि लोगों में चर्चा है कि रघुवर दास ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details