झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांके के सामाजिक संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च, पिपरवार के दोनो बच्चियों को दी श्रद्धांजलि

लगातार हो रहे महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर लोगों का गुस्सा अब सातवें आसमान को छू रहा है. लोग जगह-जगह इन घटनाओं का विरोध कर अपराधियों को कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. इस कड़ी में राजधानी के कांके में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर पुलिस प्रशासन और समाज पर सवाल खड़े किए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Kanke social organizations organized candle march in ranchi
सामाजिक संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च

By

Published : Dec 14, 2019, 11:55 PM IST

रांचीः जिले की लॉ की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध और पिपरवार में हुए नाबालिग बच्चियों की हत्या के विरोध में कांके के सामाजिक संगठनों और सभी वर्गों के लोगों ने मिलकर कैंडल मार्च निकाला. सामाजिक संगठन के नेतृत्व में कैंडल मार्च कांके लक्ष्मण चौक से होकर कांके न्यू मार्केट तक शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया. इस दौरान कांके न्यू मार्केट में पहुंचकर पिपरवार की दोनों बच्चियों को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए लोगों ने प्रार्थना की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-असदुद्दीन ओवैसी ने गांडेय में जनसभा को किया संबोधित, कहा- CAB देश को तोड़ने वाला काला कानून

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता हरिनाथ साहु ने कहा कि पिपरवार में दोनों नाबालिग बच्चियों के हत्यारे और लॉ छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के सभी 12 आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए. हरिनाथ साहु ने कोर्ट को स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को अविलंब फांसी देने की मांग की. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन बेटियों को सुरक्षा देने से नाकाम रही है. उन्होंने कहा पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से काम करे तो इस तरह की घटना पर रोक लगाई जा सकती है.

वहीं, मौके पर मौजूद समाजसेवी गिरजा शंकर पांडे ने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराध को रोकने के लिए पुलिस के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता की आवश्यकता है. समाज के हर व्यक्ति को अपने घर में अपने बच्चों को संस्कार देना चाहिए ताकि समाज में इस तरह की घटना नहीं हो, इस तरह की घटना को रोकने के लिए पुलिस के साथ-साथ समाज का भी दायित्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details