रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड विकास मोर्चा 15 दिनों के लिए सदस्यता अभियान चलाएगा. जिसमें ढाई लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य पार्टी सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं को दिया है. इस सदस्यता अभियान की शुरुआत 18 जुलाई को जमशेदपुर से की जाएगी.
झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में रविवार को केंद्रीय पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष, मंच मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और जिला महामंत्री की बैठक हुई. जिसमें विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया गया. इसके तहत पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई टास्क भी दिए हैं. जिसके तहत 15 दिनों तक सदस्यता अभियान चलाए जाने का भी टास्क दिया गया है. जिसमें पार्टी ढाई लाख नए सदस्य बनाएगी.