झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव को लेकर रेस हुआ JVM, 18 जुलाई से पार्टी शुरू करेगी सदस्यता अभियान - jharkhand news

विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड विकास मोर्चा पूरी तैयारी में जुटा है. इसे लेकर पार्टी15 दिनों के लिए सदस्यता अभियान चलाएगी. इसकी शुरुआत 18 जुलाई को जमशेदपुर से की जाएगी.

जेवीएम की बैठक

By

Published : Jul 14, 2019, 5:51 PM IST

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड विकास मोर्चा 15 दिनों के लिए सदस्यता अभियान चलाएगा. जिसमें ढाई लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य पार्टी सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं को दिया है. इस सदस्यता अभियान की शुरुआत 18 जुलाई को जमशेदपुर से की जाएगी.

देखें पूरी खबर

झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में रविवार को केंद्रीय पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष, मंच मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और जिला महामंत्री की बैठक हुई. जिसमें विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया गया. इसके तहत पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई टास्क भी दिए हैं. जिसके तहत 15 दिनों तक सदस्यता अभियान चलाए जाने का भी टास्क दिया गया है. जिसमें पार्टी ढाई लाख नए सदस्य बनाएगी.

ये भी पढ़ें-जेपी नड्डा के झारखंड दौरे पर कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा- BJP को विधानसभा में सता रहा हार का डर

जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले से सदस्यता अभियान की शुरुआत 18 जुलाई से की जाएगी. जो 15 दिनों तक चलेगी और इस दौरान ढाई लाख नए सदस्य बनाने का प्रयास पार्टी की ओर से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 19 तारीख को बोकारो और 20 को धनबाद में भी सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. जिसमें वह खुद भी शामिल होंगे. इसके साथ ही इस सदस्यता अभियान में जेवीएम के सभी नेता कार्यकर्ता शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details