रांची: झारखंड विकास मोर्चा ने मंगलवार को पहले फेज के चुनाव के बचे 2 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. जेवीएम के उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने 37 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते हुए कहा है कि 81 विधानसभा सीट पर जेवीएम चुनाव लड़ रही है. ऐसे में अब तक कुल 46 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो चुकी है और बचे हुए सीटों के लिए भी जल्द नामों की घोषणा कर दी जाएगी.
प्रदीप यादव को पोड़ैयाहाट से टिकट दिया गया है तो वहीं बंधु तिर्की मांडर से चुनावी मैदान में उतरेंगे. तमाड़ से प्रेम शाही मुंडा और हटिया से शोभा यादव कैंडिडेट हैं. इसके साथ ही लोहरदगा से पवन तिग्गा, मनिका से राजपाल सिंह, बहरागोड़ा से हरमोहन महतो, घाटशिला से डॉ. सुनीता, पोटका से नरेश मुर्मू, जमशेदपुर पूर्वी से अभय सिंह, जमशेदपुर पश्चिमी से पंकज साव, सरायकेला से अनिल सोरेन, खरसावां से राम होनहागा, चाईबासा से चंदमुनि बालमुचू, मझगांव से जोसेफ पूर्ति, जगन्नाथपुर से मंगल सिंह बोबोंगा उम्मीदवार हैं.