झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

PM के विधानसभा भवन उद्घाटन करने को लेकर JVM ने ली चुटकी, कहा- उनका हर काम होता है ऐतिहासिक - रांची में नए विधानसभा भवन का उद्घाटन

झारखंड के नए विधानसभा भवन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को रांची आएंगे. पीएम के रांची दौरे को लेकर जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने चुटकी लेते हुए कहा है कि बीजेपी का हर काम ऐतिहासिक होता है.

जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी

By

Published : Sep 8, 2019, 4:41 PM IST

रांची: झारखंड के नए विधानसभा भवन के उद्घाटन के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को रांची आएंगे. बीजेपी ने इसके ऐतिहासिक होने का दावा किया है. इन दावों को लेकर झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने चुटकी लेते हुए कहा है कि बीजेपी का हर काम ऐतिहासिक होता है. चाहे नोटबंदी हो, जीएसटी हो या फिर साहिबगंज में गंगा पुल का शिलान्यास. भले ही इससे जनता को फायदा ना मिले और परिणाम विपरीत आए. लेकिन उनका हर काम ऐतिहासिक ही होता है.

देखें पूरी खबर

जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास और उद्घाटन के मामले पर कहा है कि उनका हर काम ऐतिहासिक होता है. उन्होंने कहा कि दो साल पहले साहिबगंज में गंगा नदी पर पुल बनाने के काम का भी शिलान्यास प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया था क्योंकि उनका भी यह ड्रीम प्रोजेक्ट था,इससे उन्हें काफी खुशी मिली थी. लेकिन दो साल बीतने जाने के बाद भी एक ईंट तक वहां नहीं लगी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन भी इसी तरह ऐतिहासिक होगा.

ये भी देखें- रांची रेलवे के एसएसई के खिलाफ प्राथमिकी, नौकरी का झांसा देकर ठगी का आरोप


मरांडी ने कहा कि अपने कार्यकाल में कांके के सुकुरहुट्टू में नए विधानसभा भवन के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया था. लेकिन वहां छोड़ बीजेपी ने एचईसी के जमीन पर नया विधानसभा भवन बनाया है जो जमीन कारखाने के लिए वहां की जनता से ली गई थी. ऐसे में उन्होंने कहा है कि अगर वहां से विस्थापित लोगों को नए विधानसभा और बनने वाले सचिवालय में थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाए तभी उनके चेहरे पर खुशी आएगी. नहीं तो उन विस्थापितों के लिए यह नया विधानसभा भवन श्राप बन जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details