रांची: झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में जेयूटी टॉक्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रोग्राम में इलिनॉइस स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका की विशिष्ट प्रोफेसर डॉक्टर अनु गोखले शामिल हुईं. कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा के मौलिक बिंदुओं पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें- तरक्की की ओर आधी आबादी...नई तकनीक से अब महिलाएं भी कर रही हैं मछली पालन
क्या है जेयूटी टॉक्स कार्यक्रम
दरअसल जेयूटी टॉक्स कार्यक्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय राज्य और देश के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों को एक मंच पर लाकर ज्ञान संवाद की एक नई श्रृंखला शुरू की जाएगी. इस संवाद का बड़ा लाभ विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों और छात्रों को तकनीकी शिक्षा में मिलेगा. कार्यक्रम के दौरान अपने स्पीच में प्रोफेसर डॉक्टर अनु गोखले ने बताया कि किस प्रकार एक शिक्षक अपने छात्र के पूर्व ज्ञान क्षमता एवं अपेक्षा को बेहतर तरीके से समझ कर और भी बेहतर परिणाम के लिए उन्हें तैयार कर सकते हैं. इसके साथ ही कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षण के अनेक पहलुओं पर चर्चा भी की गई.
देश विदेश के कई विशेषज्ञ हुए शामिल
जेयूटी टॉक्स के उद्घाटन कार्यक्रम में कई विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक, देश-विदेश के कई तकनीकी शिक्षाविद और सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए. ऑनलाइन मोड में सैकड़ों विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विश्वविद्यालय के निदेशक विजय पांडे, सलाहकार कुमार देवाशीष और प्रमोद कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी का सराहनीय योगदान रहा.