झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चारा घोटाला का जिन्न फिर बाहर आया, न्यायाधीश एसके शशि अब करेंगे चारा घोटाला मामले की सुनवाई - डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी

चारा घोटाला से जुड़े डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सुनवाई तेज हो गयी है. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि अब चारा घोटाला मामले की सुनवाई करेंगे.

लालू यादव के अधिवक्ता

By

Published : Aug 27, 2019, 10:20 PM IST

रांची: बहुचर्चित चारा घोटाला का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है, सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में अब चारा घोटाला मामले की सुनवाई होगी. दरअसल आरसी 47/ 96 डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सुनवाई तेज ही गयी है. आरसी 47 चारा घोटाला से संबंधित सबसे बड़ा घोटाला जिसमें डोरंडा कोषागार से तकरीबन 147 करोड़ की अवैध निकासी का आरोप है.

लालू यादव के अधिवक्ता का बयान

डोरंडा मामले ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार
इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, जगदीश शर्मा, आरके राणा सहित 120 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे हैं. डोरंडा मामले ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है और इसमें सुनवाई का दौर शुरू हो गया है. डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में पूर्व में सीबीआइ जज प्रदीप कुमार की अदालत में सुनवाई चल रही थी लेकिन उनके सेवनिर्वित होने के बाद मामले की सुनवाई रुक गई थी.

ये भी पढ़ें-PMCH परिसर में नवजात बच्चे का शव बरामद, पीएमसीएच अधीक्षक ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

न्यायाधीश एसके शशि ही इस मामले को देखेंगे
वहीं, अब सीबीआई जज के तौर पर न्यायाधीश एसके शशि ने पदभार ग्रहण किया है और न्यायधीश सुधांशू ही इस मामले को देखेंगे. वहीं, डोरंडा मामले पर न्यायधीश सुधांशु की अदालत में सुनवाई शुरू कर दी गयी है. इसी के तहत एक लंबे अरसे के बाद आज मामले पर सुनवाई हुई. मामले में सीआरपीसी 313 के तहत बयान दर्ज किया जा रहा है. चारा घोटाला से संबंधित डोरंडा मामले पर सुनवाई शुरू होने के बाद सबकी नजरें एक बार फिर सीबीआइ कोर्ट की तरफ जा टिकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details