रांची: बहुचर्चित चारा घोटाला का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है, सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में अब चारा घोटाला मामले की सुनवाई होगी. दरअसल आरसी 47/ 96 डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सुनवाई तेज ही गयी है. आरसी 47 चारा घोटाला से संबंधित सबसे बड़ा घोटाला जिसमें डोरंडा कोषागार से तकरीबन 147 करोड़ की अवैध निकासी का आरोप है.
डोरंडा मामले ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार
इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, जगदीश शर्मा, आरके राणा सहित 120 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे हैं. डोरंडा मामले ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है और इसमें सुनवाई का दौर शुरू हो गया है. डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में पूर्व में सीबीआइ जज प्रदीप कुमार की अदालत में सुनवाई चल रही थी लेकिन उनके सेवनिर्वित होने के बाद मामले की सुनवाई रुक गई थी.