रांची: झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (JTU) की शैक्षणिक परिषद की ओर एक निर्णय लिया गया है. निर्णय यह है कि आंतरिक मूल्यांकन का 50% और पहले सेमेस्टर में लाए गए अंकों के आधार पर 50% देकर विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाएगा. विभिन्न विषयों में जो विद्यार्थी कोरोना महामारी से पहले परीक्षा में फेल हुए हैं, उनकी परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी और उनका रिजल्ट का प्रकाशन किया जाएगा.
रांचीः इंटरनल असेसमेंट के जरिए JTU के विद्यार्थियों को करेगी प्रमोट
झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (JTU) के इस साल के सेशन में यूजीसी गाइडलाइन (UGC Guidelines) के अनुसार विभिन्न विषयों का परीक्षा का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर करेगी. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें-JTU शुरू करेगा इंडस्ट्रीज से जुड़े दो नए पाठ्यक्रम, जानें कौन-कौन से कोर्स कर रहा शुरू
शैक्षणिक परिषद का निर्णय
विश्वविद्यालय शैक्षणिक परिषद ने निर्णय लेते हुए कहा कि पीएचडी, एमटेक, बीटेक और एमबीए ऑडियंस के ड्राफ्ट पर चर्चा हुई है. इसके साथ ही शैक्षणिक परिषद में कोरोना महामारी के दौरान हो रहे परेशानियों को लेकर भी विशेष रूप से चर्चा की है. उन्होंने कहा कि पठन-पाठन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा के दौरान नकल न करें इस लेकर सिस्टम डेवेलोप करने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया है.