झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कई प्रतियोगी परीक्षाएं होगी ऑनलाइन, तैयारी में जुटा JSSC - प्रतियोगी परीक्षाएं ऑनलाइन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से 1 साल के भीतर छह परीक्षाएं आयोजित किए जाने हैं. ये सभी प्रतियोगी परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएगी. परीक्षा आयोजित किए जाने को लेकर एक एजेंसी का चयन होना है. चयन किए एजेंसी की ही एग्जामिनेशन फॉर्म डिजाइन करने से लेकर मेरिट लिस्ट जारी करने की जिम्मेदारी होगी.

ETV Bharat
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग

By

Published : Nov 17, 2021, 6:04 PM IST

रांची:झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जल्द ही कई प्रतियोगी परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएगी. जानकारी के मुताबिक 1 साल के अंदर कई परीक्षाएं ली जानी है. ऐसे में ऑनलाइन एग्जामिनेशन कंडक्ट कराने को लेकर तैयारी चल रही है.

इसे भी पढे़ं: गोल्डेन जुबली मना रहा है रांची गोस्सनर कॉलेज, सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई



झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक एक टेंडर को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके तहत 1 साल के भीतर छह परीक्षाएं आयोजित किए जाने हैं. इसके लिए एक एजेंसी का चयन होना है. जारी किए गए टेंडर डाक्यूमेंट्स में जेएसएससी ने जानकारी दी है कि एजेंसी का चयन कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जामिनेशन, कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन, कंबाइंड डिप्लोमा लेवल एग्जामिनेशन, कंबाइन मेट्रिक लेवल एग्जामिनेशन के साथ-साथ कांस्टेबल सब इंस्ट्रक्टर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की भी नियुक्ति परीक्षा आयोजित होगी. इसके अलावा एक्साइज डिपार्टमेंट के लिए भी कई पदों पर परीक्षाएं आयोजित होगी. और ऐसी परीक्षाओं को ऑनलाइन कंडक्ट कराने की तैयारी की जा रही है. अब तक जो भी परीक्षाएं आयोजित हुई है. वह फिजिकली तौर पर ओएमआर सीट के आधार पर ली गई है .


कंपनी के ऊपर जिम्मेदारी

परीक्षा को लेकर टेंडर के माध्यम से जिस कंपनी को जिम्मेदारी मिलेगी. उसी कंपनी की ही एग्जामिनेशन फॉर्म डिजाइन करने, एडमिट कार्ड जारी करने, रोल नंबर अरेंजमेंट, कंडक्ट ऑफ एग्जामिनेशन, आंसर जारी करने और समय पर मेरिट लिस्ट जारी करने की जिम्मेदारी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details