रांचीः झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) में अरसे से अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई है. प्रभारी अध्यक्ष के भरोसे आयोग संचालित हो रहा है और इसका खामियाजा अभ्यर्थियों को उठाना पड़ रहा है. परमानेंट अध्यक्ष नहीं होने की वजह से कई नियुक्तियां धरी की धरी रह गई है.
जानकारी के मुताबिक जेएसएससी में रतन कुमार के इस्तीफे के बाद राज्य सरकार की ओर से स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति अब तक नहीं की गई है. फिलहाल प्रभारी अध्यक्ष के भरोसे आयोग संचालित हो रहा है. पंचायती राज सचिव प्रशांत कुमार को आयोग का प्रभारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है लेकिन तमाम निर्णय प्रभारी अध्यक्ष नहीं ले सकते हैं. जेएसएससी में सेक्रेटरी के साथ-साथ सदस्य भी होते हैं और सदस्य भी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के पद पर ही तैनात है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति और पंचायत सचिव समेत कई पदों पर नियुक्ति की जा रही है लेकिन जेएसएससी की ओर से अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी है.