झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JPSC ने जारी किया छठी उप समाहर्ता सीमित प्रतियोगिता परीक्षा का मॉडल उत्तर, 13 नवंबर तक मांगी गई आपत्तियां - झारखंड लोक सेवा आयोग

10 और 11 अक्टूबर को आयोजित छठी उप समाहर्ता सीमित प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर जेपीएससी की ओर से तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में जेपीएससी ने सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी कर दिया है. जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के लिए और भी कई जानकारियां उपलब्ध है.

JPSC
जेपीएससी कार्यालय

By

Published : Nov 3, 2020, 7:58 PM IST

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से छठी उप समाहर्ता सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी किया गया है. जेपीएससी अभ्यर्थियों से 13 नवंबर तक साक्ष्य के साथ मॉडल उत्तर को लेकर आपत्तियां मांगी है.

10 और 11 अक्टूबर को आयोजित छठी उप समाहर्ता सीमित प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर जेपीएससी की ओर से तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में जेपीएससी ने सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी कर दिया है. इसके तहत सामान्य अध्ययन विषय के दोनों पत्रों के चारों सीरीज के मॉडल उत्तर जारी हुए हैं. अभ्यर्थी साक्ष के साथ अपनी आपत्ति आयोग कार्यालय में फिजिकली जमा कर सकते हैं. हालांकि इस दौरान अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा. स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी आयोग ने आपत्तियां मांगी है. इसके अलावा निबंधित डाक सेवा से भी आपत्ति भेजी जा सकती है. जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के लिए और भी कई जानकारियां उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें-दुमका और बेरमो में जीत को लेकर आश्वस्त महागठबंधन, मतदाताओं को दिया धन्यवाद


फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन संख्या में बदलाव
इधर रांची जयनगर रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के संचालन को लेकर कुछ परिवर्तन किया गया है. 16 -20 नवंबर को रांची से खुलने वाली रांची जयनगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन और 17 नवंबर- 21 नवंबर को जयनगर से खुलने वाली जयनगर रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के ट्रेन संख्या में परिवर्तन किया गया है. 16 नवंबर और 20 नवंबर को रांची से खुलने वाली रांची जयनगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का ट्रेन संख्या 02855 के स्थान पर 02821 किया गया है. जबकि 17 नवंबर और 21 नवंबर को जयनगर से खुलने वाली जयनगर रांची फेस्टिवल ट्रेन का ट्रेन संख्या 02856 से 02822 किया गया है. इसके अलावा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ट्रेन संख्या 02835 हटिया यशवंतपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details