रांची: एक तरफ जहां झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी परीक्षा को लेकर प्रबंधक की ओर से जेपीएससी की मुख्य परीक्षा की तैयारी की जा रही है. परीक्षा आयोजन को लेकर जनवरी माह में तिथि भी निर्धारित कर दी गई है. तो दूसरी और इस पूरे परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ रहा है.
28 जनवरी से जेपीएससी की मुख्य परीक्षा, रांची के 14 केंद्रों पर होंगे EXAM - झारखंड खबर
जेपीएससी विवाद को लेकर एक तरफ जहां सदन से सड़क तक विरोध हो रहा है, तो दूसरी ओर झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जनवरी माह में रांची के 14 परीक्षा केंद्रों पर जेपीएससी की मुख्य परीक्षा आयोजन को लेकर तिथि भी निर्धारित कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-जेपीएससी इंडिपेंडेंट बॉडी, मनुवादी सोच वालों के पेट में हो रहा दर्द, सदन में विपक्ष को सीएम का जवाब
सड़क से सदन तक झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से ली गई सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा को लेकर हंगामा बरपा हुआ है. कई छात्र संगठन सड़कों पर हैं. जेपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन विभिन्न जिलों में चल रहा है. तो वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की ओर से सड़क से सदन तक विद्यार्थियों का समर्थन किया जा रहा है. बीजेपी सदन में भी जेपीएससी की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर मुखर है. हालांकि सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेपीएससी पर अपना और सरकार का स्टैंड क्लियर कर दिया है.
जनवरी में परीक्षा
जेपीएससी विवाद को लेकर जहां एक तरफ सदन से सड़क तक विरोध हो रहा है, तो दूसरी ओर झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जनवरी माह में रांची के 14 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजन को लेकर तिथि भी निर्धारित कर दी गई है. गौरतलब है कि 28 जनवरी 2022 से 30 जनवरी 2022 तक दो पालियों में जेपीएससी की मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. जेपीएससी की वेबसाइट पर इसे लेकर एक नोटिस भी जारी किया गया है.