झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JPSC CONTROVERSY : झारखंड में जेपीएससी पर सियासी ड्रामा जारी, भानू प्रताप शाही ने कहा- आइटम गर्ल हैं इरफान अंसारी - Ranchi News

झारखंड में जेपीएससी को लेकर सियासत जारी है. मोरहाबादी गांधी धरना स्थल से आंदोलनकारियों को जबरन हटाने के बाद बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने सरकार के कदम को गलत बताया है.

Bhanu Pratap Shahi, BJP MLA
भानू प्रताप शाही, बीजेपी विधायक

By

Published : Dec 18, 2021, 8:09 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 8:50 PM IST

रांची: जेपीएससी पर झारखंड में सियासी ड्रामा जारी है. पक्ष हो या विपक्ष सभी इसमें खुद को पाक साफ बताकर दूसरे को दोषी ठहराने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे जेपीएससी अभ्यर्थियों को जबरन हटाने के बाद बीजेपी नेता भानू प्रताप शाही अभ्यर्थियों से मुलाकात करने के लिए मोरहाबादी पहुंचे. भानू प्रताप शाही ने मुलाकात के दौरान सरकार की कार्रवाई को गलत बताया और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें- JPSC Controversy: प्रशासन ने अनशनकारी अभ्यर्थियों को जबरन हटाया, मोरहाबादी में धारा 144 किया लागू

इरफान ने बीजेपी पर बोला था हमला

इससे पहले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने जेपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन को बीजेपी प्रायोजित बताया था. इरफान ने अंसारी ने कहा था कि बीजेपी के लोग छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

आइटम गर्ल हैं इरफान अंसारी

इरफान अंसारी के हमलों का आज बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इरफान के बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं हैं. वे झारखंड के आइटम गर्ल हैं और कुछ भी बोलते रहते हैं. भानू प्रताप शाही ने धरना स्थल से अभ्यर्थियों को जबरन हटाने का विरोध किया. भानू प्रताप शाही से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी आंदोलनकारियों से मुलाकात की थी.

देखें वीडयो

जेपीएससी आंदोलनकारियों का कैंडल मार्च

धरना स्थल से जबरन हटाने और पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ आंदोलनकारियों की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.

Last Updated : Dec 18, 2021, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details