रांची: जेपीएससी पर झारखंड में सियासी ड्रामा जारी है. पक्ष हो या विपक्ष सभी इसमें खुद को पाक साफ बताकर दूसरे को दोषी ठहराने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे जेपीएससी अभ्यर्थियों को जबरन हटाने के बाद बीजेपी नेता भानू प्रताप शाही अभ्यर्थियों से मुलाकात करने के लिए मोरहाबादी पहुंचे. भानू प्रताप शाही ने मुलाकात के दौरान सरकार की कार्रवाई को गलत बताया और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी पर जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें- JPSC Controversy: प्रशासन ने अनशनकारी अभ्यर्थियों को जबरन हटाया, मोरहाबादी में धारा 144 किया लागू
इरफान ने बीजेपी पर बोला था हमला
इससे पहले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने जेपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन को बीजेपी प्रायोजित बताया था. इरफान ने अंसारी ने कहा था कि बीजेपी के लोग छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.