झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

छठी JPSC की संशोधित मेरिट लिस्ट जारी, हटाए गए 60 अधिकारी - छठी जेपीएससी

झारखंड लोक सेवा आयोग ने छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है. 60 अधिकारियों को सूची से हटा दिया गया है.

jpsc 6th civil services revised result released 60 officers removed
jpsc 6th civil services revised result released 60 officers removed

By

Published : Mar 11, 2022, 9:07 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 9:19 PM IST

रांची:छठी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का संशोधित मेरिट लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया. संशोधित लिस्ट में 60 नए नाम जोड़े गए हैं. ऐसा होने से अब 60 अधिकारी जो राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत हैं, उनकी सेवा समाप्त हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:छठी जेपीएससी पर हाई कोर्ट के फैसले से कहीं खुशी कहीं गम, असफल छात्रों में खुशी, तो सफल अभ्यर्थियों ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण


छठी सिविल सेवा रिजल्ट के आधार पर 326 अधिकारियों की नियुक्ति हुई थी. कई अभ्यर्थियों ने इसमें गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सरकार से परीक्षा को रद्द करने की गुहार लगाई थी. सुनवाई नहीं होने पर अभ्यर्थियों ने झारखंड हाईकोर्ट का रुख किया था. सुनवाई के बाद सिंगल बेंच ने संशोधित रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया था. इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों ने डबल बेंच में इसे चुनौती भी दी थी. डबल बेंच ने सिंगल बेंच के फैसले को बरकरार रखा था. उसके बाद जेपीएससी ने छठी जेपीएससी का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया. संशोधित रिजल्ट आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है. इस मेरिट लिस्ट में प्रशासनिक सेवा में कुल 143 लोगों का चयन हुआ है. इसमें अनारक्षित कोटे से 86, ईबीसी से 8, एसएसी से 15 और एसटी से 34 उम्मीदवार शामिल हैं. झारखंड वित्त सेवा में 104 उम्मीदवार हैं.

Last Updated : Mar 11, 2022, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details